रिजर्व डे पर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच सुपर 4 का मैच आज वहीं से शुरू हुआ, जहां कल टीम इंडिया (Team India) की पारी रुकी थी। कल जब बारिश आई थी तो भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे।
कल खेल की समाप्ति पर राहुल 17 और कोहली 8 रन पर नाबाद थे। आज दोनों ने मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की और स्कोर को 356 तक पहुंचाया। जो अंत में पाकिस्तान के लिए पहाड़ के समान साबित हुआ और उसे कुलदीप के 5 विकेट के कारण 228 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
राहुल और विराट की धमाकेदार बल्लेबाजी
Amazing Bharat. That’s the way to do it.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 11, 2023
Virat Kohli and KL Rahul were unstoppable. Congratulations to Virat for 13000 ODI runs. #BHAvsPAK pic.twitter.com/w53XKjHfgJ
आज जब केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे तो दोनों ने शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी की। लेकिन एक बार नजर जमने के बाद दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की हालत पतली कर दी। दोनों ने सभी गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। दोनों ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 233 रन जोड़े। जो पाकिस्तान के खिलाफ एक रिकॉर्ड है।
दोनों ने पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय को पूरी तरह गलत साबित कर दिया। दोनों ने बारिश रुकने के बाद रनों की बारिश शुरू कर दी। दोनों बल्लेबाज आज अच्छी लय में नजर आए। तीसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर द्विशतकीय साझेदारी की।
ये भी पढ़ें: जोकोविच फिर बने US Open चैंपियन, रिकॉर्ड 24 वां खिताब अपने नाम किया
इस दौरान दोनों ने ही अपने शतक पूरे किए। विराट का ये 47वां शतक है। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने 13 हजार रन भी पूरे किए। विराट 122 और केएल राहुल ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने अपने 50 ओवर्स में 2 विकेट पर 356 रनों के विशाल स्कोर खड़ा किया।
इससे पहले कल भारत की ओर से कल रोहित शर्मा ने 56 रनों और शुभमन गिल ने 58 रनों की पारी खेली थी। नसीम शाह को छोड़कर बाकी गेंदबाज पूरी तरह बेअसर रहे। सभी की जमकर धुनाई हुई। नसीम ने जरूर अच्छी गेंदबाजी से अपना प्रभाव छोड़ा।
ये भी पढ़ें: Team India के World Cup Squad का ऐलान, 'धवन, भुवी और चहल' को जगह नहीं
जवाब में पाकिस्तान की खराब शुरुआत
Give me some sunshine
— Shubham 🇮🇳 (@DankShubhum) September 11, 2023
Give me some Ray's
Give me Nepal
I wanna score once again
Babar Azam .#INDvPAK #IndiaVsPakistan l #BHAvsPAK #ViratKohli #PKMKBpic.twitter.com/W3ql23HvBo
एशिया कप सुपर 4 के इस मैच में पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज बड़े लक्ष्य के दबाव में आते नज़र आए। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक इसी दबाव के कारण बुमराह का शिकार बन गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे नम्बर वन बल्लेबाज बाबर आजम बिल्कुल बेरंग लगे।
उन्हें भारतीय गेंदबाजों ने खूब परेशान किया। खासकर जसप्रीत बुमराह के आगे बाबर बुरी तरह जूझते नजर आए। आखिरकार हार्दिक पांडया ने उन्हें आउट कर उनके संघर्ष का अंत किया। बाबर अपनी इस बेरंग पारी में सिर्फ 10 रन ही बना सके।
जब 11 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 44 रन था और वो बुरी तरह जूझ रहा था तो बारिश एक बार फिर मजा किरकिरा करने आ गई। उस समय ओपनर फखर जमान 14 रन पर और मोहम्मद रिजवान 1 रन पर नाबाद थे।
ये भी पढ़ें: Ind vs Pak सुपर 4 मैच बारिश ने डाली बाधा, मुक़ाबला कल तक के लिए स्थगित
कुलदीप के पंजे ने किया पाकिस्तान का काम तमाम
A brilliant spell 👌
— ICC (@ICC) September 11, 2023
Kuldeep Yadav is the first Indian spinner after Sachin Tendulkar to take a five-wicket haul in men's ODIs against Pakistan 👊#AsiaCup2023 | #PAKvIND pic.twitter.com/ie0PJAQzVW
बारिश के बाद पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते रहे और उसकी पूरी पारी 32 ओवरों में केवल 128 रनों पर सिमट गई। उसका कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका, इस वजह से उसे 228 रनों की बड़ी हार मिली। भारत के लिए चाइनामैन कुलदीप यादव ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 8 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट लिए।
कुलदीप के अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चैन नहीं लेने दिया। हार्दिक, ठाकुर और बुमराह को 1-1 विकेट मिला। चोट के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस राउफ और नसीम शाह बल्लेबाजी करने नहीं आए। पाक के 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके, फखर ने सबसे ज्यादा 27 रनों का योगदान दिया।
इस मैच के दौरान दर्शकों को बारिश तो देखने को मिली ही। साथ ही बारिश के दो और रूप भी देखने को मिले। एक ओर जहां भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजों द्वारा रनों की बारिश देखने को मिली, तो दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाजों द्वारा विकेटों की बारिश भी देखने को मिली।