IND vs PAK: क्रिकेट जगत की दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान एक बार फिर मैदान पर आमने-सामने होगी। केवल आईसीसी टूर्नामेंट में एशिया कप में भिड़ने वाली टीमें आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर यह हाई वोल्टेज ड्रामा वाला मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 5 बार भिड़ चुकी हैं। एक टीम 3-2 से इस राइवलरी में आगे चल रही है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में 5 बार हुई है दोनों टीमों की टक्कर
भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत एक दूसरे के विरुद्ध मैदान पर उतरेंगी। ये दोनों टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम से लोहा लेना उतरेगी। टूर्नामेंट के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में एक हार टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी कर देगी।
इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में टोटल 5 दफा भारत बनाम पाकिस्तान मैच आयोजित हो चुके हैं। सबसे पहले साल 2004 में इनका आमना-सामना हुआ था। पाकिस्तान टीम ने यह मुकाबला तीन विकेटों से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद साल 2009 में दूसरी बार ये भिड़ी थी। यहां भी पाक टीम ने 54 रनों से भारतीय टीम को शिकस्त दे दी।
2013 चैंपियंस ट्रॉफी में हालांकि टीम इंडिया ने पहली जीत दर्ज करते हुए 8 विकेटों से पाकिस्तान को रौंद डाला। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान दो बार एक दूसरे के खिलाफ खेली थी। लीग मैच में मेन इन ब्लू ने 124 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से धूल चटाई थी। इस तरह पाकिस्तान फिलहाल 3-2 से आगे है।
Read More Here: