IND vs PAK LIVE: रविवार 23 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत क्रिकेट जगत दी कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है। टीम इंडिया अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो टूर्नामेंट के फाइनल में लगभग पहुंच जाएगी। दूसरी तरफ हार के साथ ही पाकिस्तान बाहर हो जाएगी।
इस बड़े मैच को लेकर पाकिस्तानी टीम ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान पाक गेंदबाजों ने यॉर्कर का जमकर अभ्यास किया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर बात करने वाले हैं।
IND vs PAK LIVE: पाक गेंदबाजों ने किया यॉर्कर का अभ्यास
भारत के खिलाफ मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो का होने वाला है। गौरतलब है कि मेजबान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम फिलहाल बेहतर स्थिति में है। उन्होंने बांग्लादेश को हराकर दो अंक हासिल कर लिए थे।
ऐसे में एक जीत और इंडियन टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी। हालांकि मेन इन ब्लू के लिए यह मैच आसान न हो, इसके लिए पाकिस्तानी टीम पूरी कोशिश कर रही है। शनिवार 22 फरवरी को यह टीम नेट प्रैक्टिस के लिए आई। इस दौरान पाक पेस बैटरी के मेंबर शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन व हारिस राउफ कहर बरपाते हुए नजर आए।
दरअसल ये चारों पेसर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाजों को यॉर्कर फेंकते हुए नजर आए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ये वीडियो जारी कर भारत को चुनौती पेश की है।
Read More Here: