जैसी कि आशंका जताई जा रही थी, वैसा ही हुआ। भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच एशिया कप (Asia Cup) सुपर 4 का मैच शुरू जरूर हुआ, लेकिन टीम इंडिया (Team India) की पारी के आधे ओवर भी नहीं हो पाए थे कि बारिश आ गई। जब बारिश आई थी तो भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे।
फिर बारिश ने रुकने का नाम ही नहीं लिया। आखिरकार मैच को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अब जहां भारतीय पारी रुकी थी, कल वहीं से ही आगे मैच खेला जाएगा।
5⃣0⃣th ODI FIFTY! 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
Captain Rohit Sharma marches past the half-century in 42 balls 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/HDpd0yj16N
ये भी पढ़ें: Team India के World Cup Squad का ऐलान, 'धवन, भुवी और चहल' को जगह नहीं
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की अच्छी शुरुआत
On to the reserve day 🌧
— ICC (@ICC) September 10, 2023
India will resume their innings tomorrow as persistent rain has put a halt on proceedings 😯#AsiaCup2023 | #INDvPAK | 📝: https://t.co/01BrLxunr3 pic.twitter.com/sDwzdRGtuC
इस मैच में पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के ओपनर्स शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान की। दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आए।
ये भी पढ़ें: IND vs NEP: नेपाल को 10 विकेट से हरा, भारत Asia Cup सुपर 4 में पहुंचा
खासकर शुरुआत में गिल ने शाहीन अफरीदी की अच्छी खबर ली। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अफरीदी को हटाने के लिए विवश कर दिया। दूसरे छोर से नसीम शाह ने जरूर कुछ प्रभाव छोड़ा। उन्होंने रोहित शर्मा को अपनी स्विंग होती बॉलों के जरिए कुछ मुश्किलें पैदा कीं।
रोहित ने भी फिर अच्छे हाथ दिखाए और गेंदबाजी पर आए शादाब खान का अच्छे से स्वागत किया। दोनों बल्लेबाजों ने शादाब खान के पहले 2 ओवर्स में 31 रन बटोरे। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी की। इस दौरान दोनों ने ही अपने अर्धशतक पूरे किए।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
दोनों बल्लेबाज लगातार ओवरों में आउट हुए, फिर बारिश ने डाली बाधा
UPDATE - Play has been called off due to persistent rains 🌧️
— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
See you tomorrow (reserve day) at 3 PM IST!
Scorecard ▶️ https://t.co/kg7Sh2t5pM #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/7thgTaGgYf
ऐसा लगा कि पिटाई के बाद शादाब को भी गेंदबाजी से हटा दिया जाएगा, लेकिन बाबर ने शादाब पर ही दांव खेला। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पाकिस्तान को ब्रेक का फायदा मिला। कप्तान रोहित शर्मा शादाब के जाल में फंस गए और अपना विकेट गंवा बैठे। आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 56 रनों की पारी खेली।
अगले ओवर में बाबर ने एक और जुआ खेला, इस मैच में तब तक महंगे साबित हुई शाहीन अफरीदी को फिर मोर्चे पर लगाया। उन्होंने इस बार अपने कप्तान को निराश नहीं किया और जमे हुए गिल को भी पेवेलियन वापस भेज दिया। उन्होंने आउट होने से पहले 58 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: Major Dhyanchand ने देशप्रेम के कारण, ठुकरा दिया था हिटलर का प्रस्ताव
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए, चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल अच्छे टच में दिखे। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर साझेदारी बनानी शुरू ही की थी, कि बारिश आ गई। खेल की समाप्ति पर राहुल 17 और कोहली 8 रन पर नाबाद थे। अब बाकी का मैच कल खेला जाएगा। कल भी बारिश विलेन बनकर रुकावट डाल सकती है।