IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर फैंस के मन में हमेशा ही उत्सुकता देखने को मिलती है। इसका एक बड़ा कारण दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता भी है क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इसी कड़ी में साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था। इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। इस मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच को अब 23 अक्टूबर को पूरे 2 साल होने वाले हैं और इस आर्टिकल के जरिये हम उस मुकाबले की यादें ताजा करने वाले हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की देखें पूरी हाइलाइट्स
इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की थी। अर्शदीप सिंह ने मैच के दूसरे ओवर और अपने पहले ओवर में ही बाबर आजम को बिना खाता खोले ही मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में उन्होंने मोहम्मद रिजवान को भी ऑउट कर दिया था और पाकिस्तान का स्कोर 15 रनों पर 2 विकेट हो गया था। हालाँकि, इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद के बीच एक साझेदारी हुई थी।
शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने लगाया था अर्धशतक
दो विकेट जल्दी खोने पाकिस्तान ने इस मुकाबले में वापसी की और इफ्तिखार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 51 रन जड़ दिए। तो वहीं मसूद ने भी 42 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी। हालाँकि, इन दोनों के अलावा बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका। इसी के साथ पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए थे।
विराट कोहली ने खेली थी यादगार पारी
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया ने 10 रनों के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था। इसके अलावा भारत का एक समय पर स्कोर 31 रन पर 4 विकेट हो गया था। इसके बाद विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर बहुत ही महत्तवपूर्ण साझेदारी निभाई और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। इस मैच में हार्दिक 37 गेंदों पर 40 रन बनाकर ऑउट हो गए, जबकि कोहली नाबाद रहे और एक यादगार पारी खेल डाली। विराट ने इस मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले थे। टीम इंडिया ने इस मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!