IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया एक समय पर मुकाबले में काफी पीछे चल रही थी लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। यह मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को खेला गया था और इसको अब दो साल होने वाले हैं।
इस मैच में टीम इंडिया एक समय पर मुकाबले से बिल्कुल ही बाहर थी लेकिन कोहली और पांड्या ने मिलकर भारत की मैच में वापसी कराई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में अंतिम ओवर में गजब का ड्रामा देखने को मिला था। पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद नवाज आये थे और उनकी एक गेंद पर कोहली क्लीन बोल्ड हो गए थे लेकिन फिर भी क्रीज पर बने थे।
IND vs PAK: आखिरी ओवर में देखने को मिला था गजब का ड्रामा
इस मैच में टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे। तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से स्पिनर मोहम्मद नवाज गेंदबाजी कर रहे थे और इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। नवाज ने पहली ही गेंद पर हार्दिक को अपना शिकार बना लिया था और पांड्या 37 गेंदों पर 40 रन बनाकर ऑउट हो गए थे। इसके बाद दूसरी गेंद पर बल्लेबाजी करने के लिए आए दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया और फिर विराट स्ट्राइक पर पहुँच गए।
तो वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने 2 रन लिए, जबकि चौथी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ दिया। यह नो बॉल थी और फिर अगली गेंद पर वाइड थी। ऐसे में भारत ने 3 गेंदों पर 11 रन बना लिए थे और आखिरी 3 बॉल पर 5 रनों की जरुरत थी। ऐसे में चौथी गेंद फ्री हिट थी, जो सीधे स्टंप पर जाकर लगी लेकिन कोहली ने भागकर 3 रन ले लिए। इसके बाद भारत को दो गेंदों पर 2 रनों की जरुरत थी और स्ट्राइक पर दिनेश कार्तिक मौजूद थे। हालाँकि, कार्तिक एक बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ दिया और ऐसे में वे स्टंप ऑउट हो गए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन मैदान पर आये और नवाज ने लेग स्टंप पर गेंद फेंकी लेकिन अश्विन ने गेंद को बहुत ही चालाकी से छोड़ दिया और इसी के साथ दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया था।
आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन की जरुरत थी और पाकिस्तान ने अपने सारे फील्डर 30 गज के घेरे के अंदर बुला लिया था। हालाँकि, अश्विन को एक रन लेने से रोक नहीं सके और इसी के साथ टीम इंडिया ने मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!