IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अकसर ऐसा देखने को मिलता है, जब भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ है। ऐसा ही एक नजारा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में देखने को मिला था, जब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फेल हुआ था और टीम इंडिया हार के मुहाने पर पहुंच गई थी। हालांकि, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
बता दें उस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा से लेकर टी20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। मेन इन ब्लू ने उस मुकाबले में 31 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में भारत की जीत उस मैच असंभव सी दिखाई से रही थी लेकिन अंत में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज कर शानदार प्रदर्शन किया था।
रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव तक हुए थे फ्लॉप
अगर पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और उनके पहले 2 विकेट बहुत जल्द हासिल कर लिया था। हालांकि, इसके बाद इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने बेहतरीन साझेदारी कर अपनी टीम को 159 रनों के स्कोर पर पहुंचा दिया था।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट केएल राहुल के रूप में 7 रनों के स्कोर पर गंवाया था। इसके बाद हारिस रऊफ ने कप्तान रोहित को मात्र 4 रनों के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया था। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी 10 गेंदों पर 15 रन बनाकर ऑउट हो गए थे और उन्हें रऊफ ने ऑउट किया था।
इसी के साथ भारत ने 26 रनों के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया लेकिन वे मात्र 2 रन के स्कोर पर रन ऑउट हो गए। इसी के साथ भारत का स्कोर 31 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे और भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बहुत ही मुश्किल लग रहा था। हालांकि, अंत में टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम किया था।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!