भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से रनों की उम्मीद हर भारतीय फैन को रहती है। अपने शानदार प्रदर्शन से कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके कोहली का बल्ला भले ही हाल के दिनों में खामोश रहा हो, लेकिन वह रिकॉर्ड बनाने की आदत से बाज नहीं आते।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ही उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में सिर्फ एक कैच पकड़ते ही विराट वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे सफल फील्डर बन गए।
वनडे में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड
दुबई में खेले जा रहे इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 241 रनों पर समेट दिया। इस प्रदर्शन में विराट कोहली ने भी अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने मैच में दो शानदार कैच लपके।
खासकर 47वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर नसीम शाह का कैच पकड़ते ही कोहली ने इतिहास रच दिया। इस कैच के साथ ही वह वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए।
Read more:
IND vs PAK: पुरुष नहीं, बल्कि पाकिस्तान की महिला टीम ने भारत के खिलाफ संभाला मोर्चा! देखें वीडियो
WPL 2025: यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बाद क्या है अंक तालिका का हाल, देखें टेबल!