Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले अकसर रोमांचक देखने को मिलते हैं। पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला अकसर आग उगलता हुआ नजर आता है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी देखने को मिला था, जब उन्होंने 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
इस मैच के दौरान कोहली ने हारिस रऊफ के खिलाफ एक छक्का लगाया था, जिसको देखने के बाद फैंस तो क्या क्रिकेट के तमाम दिग्गजों को भी यकीन नहीं हुआ था। यही नहीं रउफ की आँखें खुली की खुली रह गईं थीं और उनको भी यह यकीन नहीं हुआ था कि उनके खिलाफ कोहली ने इस तरह का छक्का लगा दिया है। इसकी तारीफ पूरी दुनिया में की गई थी।
Virat Kohli ने हारिस रऊफ के खिलाफ जड़ा था छक्का
दरअसल, इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए आखिरी 2 ओवरों में 31 रनों की दरकार थी। ऐसे में 19वाँ ओवर लेकर पाकिस्तान की तरफ से रऊफ लेकर आए और उन्होंने ओवर की बेहतरीन अंदाज में शुरुआत की। हारिस ने अपने ओवर की पहली 4 गेंदों पर मात्र 3 रन खर्चे थे। इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद पर कोहली ने रऊफ की गेंद पर सीधे बल्ले से छक्का जड़ दिया।
जब विराट ने यह शॉट लगाया तो किसी को भी यकीन नहीं हुआ क्योंकि कोहली ने ऐसा शॉट खेला था, जिसपर भरोसा करना किसी के लिए भी मुश्किल हो रहा था। इसके अलावा खुद हारिस रऊफ भी आश्चर्य में आ गए थे कि किसी बल्लेबाज ने इस तरह का शॉट खेला है। कोहली के उस छक्के की चर्चा आज भी होती है और ऐसा कहा जाता है कि कोहली के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज ऐसा शॉट नहीं खेल सकता है।
भारत ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उन्होंने 31 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
READ MORE HERE :
IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!