Sanju Samson: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम पहले टी-20 मैच में डर्बन में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसी कड़ी में टीम इंडिया ने अपनी ताबड़तोड़ शुरुआत की और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अफ़्रीकी गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी।
संजू ने इस मैच में अफ्रीका के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए शानदार पारी खेली। संजू ने इस मैच में विपक्षी टीम पर शुरुआत से ही आक्रमण जारी कर दिया और संजू इसमें सबसे आगे रहे। सैमसन ने टी-20 क्रिकेट में लगातार अपना दूसरा शतक जड़ दिया है और इसी के साथ वे ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
Sanju Samson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया शतक
दरअसल, संजू के करियर में उन्हें काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया के लिए लगातार मौके मिल रहे हैं और इसी कड़ी में संजू लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। संजू ने इससे पहले अपने पिछले टी-20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। अब इस मैच में भी संजू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है।
सैमसन ने अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया है। इसी के साथ वे लागतार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। संजू ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 9 छक्के जड़े और इसी के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज अब तक नहीं कर सके हैं। संजू इस मैच में 50 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 107 रन बनाकर ऑउट हुए।
टी-20 में लगातार 2 शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज
संजू भले ही टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं लेकिन वे ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। सबसे पहले यह कारनाम फ्रांस के गुस्ताव मैककॉ ने किया था, जबकि अफ्रीका के ही राईली रूसो ने भी लगातार 2 शतक जड़े थे। तो वहीं इंग्लैंड के फील सॉल्ट ने भी लगातार 2 शतक लगाने का कारनामा किया है। अब इस लिस्ट में संजू भी शामिल हो गए हैं।
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’