IND vs SA 1st T20 Match: पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का लिया फैसला

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी-20 मैच डर्बन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
New Update
SA vs IND T-20 Series 2024

SA vs IND 1st T20 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs SA 1st T20 Match: भारत की क्रिकेट टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के दौरे। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस श्रृंखला का पहला मैच डर्बन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बाद पहली बार यह दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

इस दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वॉड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो वहीं अफ्रीका की टीम इस सीरीज में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी क्योंकि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में एक जीते हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा था। उस हार का बदला अफ्रीका जरूर लेना चाहेगी और मेन इन ब्लू को इस मैच में हराना चाहेगी। टीम इंडिया में इस दौरे के लिए यश दयाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।

भारत के लिए इस मैच में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देंगे। डर्बन जैसी पिच पर टीम इंडिया ने मात्र 2 तेज गेंदबाजों को मौका दिया गया है। तो वहीं भारत की टीम में 3 स्पिनर्स को मौका दिया गया है, जिसमें रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल शामिल हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवेन

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 

रयान रिकलटन, एडन मार्क्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रुगर, मार्को जैंसन, एंडीले सिमलाने, जेराल्ड कोएटजी, केशव महाराज, नकबायोमजी पीटर।

भारत की प्लेइंग इलेवन 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

 

READ MORE HERE :

आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट

WPL 2025 Retention Full List All Teams: महिला प्रीमियर लीग के लिए सभी टीमों की रिटेंशन की देखें पूरी लिस्ट

James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण

Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’

Latest Stories