भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबलें में एक शानदार और बड़ी जीत अपने नाम की है। इस मुकाबलें में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जहाँ भारत ने काफी आसानी से एक एक तरफ़ा जीत अपने नाम की है। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 61 रनों से हराया है।
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ के बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों ने बाँध को रखा और उन्हें एक छोटे से स्कोर पर निपटा कर आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वरुण चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाज़ी के हीरो थे।
Varun Chakravarthy का बेहतरीन प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबलें में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय स्पिनर ने साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों को बाँध कर रखा है और इसी कारण भारत आसानी से इस मुकाबलें को जीत पाई है। इस मुकाबले में भारत उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की है।
इस मुकाबलें में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 25 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए है। उन्होंने अपने इस स्पेल में रिकेल्टन, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को चलता किया था। वें लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
IND vs SA 1st T20 Match: ऐसा रहा पहले मुकाबला का हाल
इस मुकाबलें में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने संजू सैमसन के शानदार शतक की मदद से भारत ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट खो कर 202 रन बना दिए थे। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए चेज़ आसान नहीं था और भारतीय टीम लगातार विकेट चटकाते हुए चली ई थी। इसी कारण साउथ अफ्रीका 17.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई जहाँ भारत ने 61 रनों से मुकाबला जीत लिया।
READ MORE HERE :
आईसीसी अब Champions Trophy 2025 Schedule का इस दिन करेगा ऐलान, पढ़ें रिपोर्ट
James Anderson ने क्यों आईपीएल नीलामी में पहली बार लिया भाग? खुद बताया कारण
Ruturaj Gaikwad की वापसी को लेकर कप्तान Suryakumar Yadav ने कहा ‘उसका टाइम आएगा...’