IND vs SA 1st T20: पहले टी20 मैच में भारतीय टीम की जीत के ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो, देखें लिस्ट

IND vs SA 1st T20: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मुकाबलें में 61 रनों से मात दिया है, इस मैच में भारतीय टीम के लिए 5 खिलाड़ी हीरो बनकर उभरे थे।

author-image
By Priyanshu Kumar
Team India 1st T20I

Team India 1st T20I

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डरबन के मैदान में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गाया था। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था जहाँ भारत ने काफी आसानी से इस मुकाबलें को अपने नाम कर लिया था।

इस मैच में भारतीय टीम ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया था जहाँ सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस जीत के कारण भारतीय टीम को इस 4 मुकाबलों की टी20 सीरीज में 1-0 के अहम बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबलें में भारतीय टीम के लिए ये खिलाड़ी स्टार बनकर उभरे थे।

1. संजू सैमसन

संजू सैमसन ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है जहाँ उन्होंने अपने करियर में दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा है। इस मैच में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है, वह पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक जड़ा है। इस मैच में उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन बनाए है।

2. तिलक वर्मा

इस लिस्ट में अगला नाम तिलक वर्मा का है जिन्होंने संजू सैमसन के साथ मिलकर अहम साझेदारी की थी और भारतीय पारी को आगे लेकर गए थे। इस मुकाबले में में उन्होंने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 33 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

3. वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबलें में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मैच में उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 25 रन खर्च करते हुए 3 अहम विकेट चटकाए है। उन्होंने क्लासेन, मिलर और रिकेल्टन के रूप में 3विकेट चटकाए थे।

4. रवि बिश्नोई

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती के साथ रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 4 ओवर में 28 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

5. आवेश खान

इस लिस्ट में अंतिम नाम आवेश खान का है जिनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी जहाँ उन्होंने अपने पहले 2 ओवर में 22 रन खर्च किए थे लेकिन अंत में उन्होंने वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाज़ी की थी। उन्होंने इस मुकाबलें में 2.5 ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए है।

READ MORE HERE:

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद Gautam Gambhir पर गिरेगी गाज! कोच के पद से BCCI कर सकती है छुट्टी

Sanju Samson ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर MS Dhoni के कभी नहीं टूटने वाले रिकॉर्ड को तोड़ा

'मुझे पता ही नहीं ....' पहले टी20 मैच में जीत के बाद ये क्या बोल गए कप्तान Suryakumar Yadav, फैंस भी हुए हैरान

2025 में पिता बनेंगे KL Rahul, पत्नी Athiya Shetty ने अपनी प्रेग्नेंसी का किया ऐलान

#Ind Vs Sa #tilak varma #sanju samson #IND vs SA 1st T20 Match
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe