Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है और इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम के कप्तान एडन मार्क्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान का फैसला सही साबित किया और टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का विकेट पहले ओवर में हासिल कर लिया था।
संजू ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी लेकिन दूसरे मैच में वे अपना खाता भी नहीं खोल सके। यही नहीं टीम इंडिया के लिए इस मैच में खराब शुरुआत रही और उन्होंने 3 विकेट जल्द ही गंवा दिए। ऐसे में भारत की टीम मुश्किल परिस्थितियों में घिर गई।
शून्य पर ऑउट हुए Sanju Samson
पहले मुकाबले में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उस मुकाबले में सैमसन ने 50 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को 200 के पार पहुंचाया था। हालाँकि, दूसरे मैच में सैमसन अपना कमाल नहीं दिखा सके और वे बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए।
दरअसल, अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर तेज गेंदबाज मार्को जैंसन लेकर आए। उन्होंने सैमसन को पहली दो गेंदें बीट कराई और तीसरी बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया। सैमसन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके और 3 गेंदों पर शून्य पर ऑउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा भी हुए फ्लॉप
इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि भारत ने अपना दूसरा विकेट मात्र 5 रनों के स्कोर पर गंवा दिया था। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर ऑउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी पहले मैच की तरह कुछ खास कमाल नहीं कर सके और वे भी 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर ऑउट हो गए। सूर्या के ऑउट होते ही भारत ने 15 रनों पर 3 विकेट गंवा दिया।
READ MORE HERE :