Suryakumar Yadav: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का समाना करना पड़ा। इसी के साथ अब सीरीज में साउथ अफ्रीका ने बराबरी कर ली है क्योंकि टीम इंडिया ने पहले मैच में 61 रनों से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में भी भारत एक समय पर जीत के कगार पर पहुँच गया था लेकिन मुकाबले को अपने पक्ष में नहीं कर सका।
इस मैच में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक हैरान करने वाले बयान दिया है। यादव का कहना है कि उन्हें अपने गेंदबाजों पर गर्व है। बता दें कि इस मैच में अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम इंडिया से इस जीत को छीन लिया। ऐसे में दूसरे मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान ने बड़ा बयान दिया है।
Suryakumar Yadav ने दिया हैरान करने वाला बयान
दूसरे मैच में हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए बताया कि "आपको जो भी टोटल स्कोरबोर्ड पर मिलता है, उसका आपको समर्थन करना होता है। आप एक टी-20 मैच में 125 या फिर 140 रन बिल्कुल नहीं चाहते लेकिन जिस तरह से हमारे लड़कों ने गेंदबाजी की उससे मुझे उन पर गर्व है।
टी-20 क्रिकेट में खासकर इस तरह के खेल में किसी भी खिलाड़ी को 5 विकेट हॉल मिलना अविश्वसनीय है। उन्होंने अपने खेल में बहुत मेहनत की है और वे ऐसे प्रदर्शन के लिए इस मंच का इंतजार कर रहे थे। अभी भी इस श्रृंखला में 2 मैच बाकी हैं और जोहान्सबर्ग में बहुत ही मजा आने वाला है।"
दूसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किए 5 विकेट
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे। इसके बाद अफ्रीका ने एक समय पर 86 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए थे। वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही अफ्रीका इस मैच में एक समय पर पीछे चली गई थी। चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 17 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे।
READ MORE HERE :