भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंट जॉर्ज पार्क में 4 मुकाबलों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया जिसमें साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से हराकर इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है।
भारतीय टीम एक छोटे स्कोर का बचाव कर रही थी लेकिन भारत की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबलें में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशान किया जहाँ उन्होंने भारत के लिए इस मुकाबले में वापसी कराई थी और उन्होंने अपने टी20 करियर का सबसे अच्छा स्पेल डाला है।
Varun Chakravarthy ने डाला अपने करियर का सबसे अच्छा स्पेल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम मात्र 124 रनों का बचाव् कर रही थी और साउथ अफ्रीका को अच्छी शुरुआत मिली थी। साउथ अफ्रीका धीरे धीरे इस लक्ष्य की ओड़ बढ़ रही थी जहाँ इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पेल में सभी साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को फसा लिया।
वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबलें में अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 17 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाए है। ये उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला 5 विकेट हॉल है और ये उनके करियर का सबसे अच्छा गेंदबाज़ी स्पेल भी है। उन्होंने इस मुकाबलें में साउथ अफ्रीका के प्रमुख 5 बल्लेबाजों को आउट कर इस मुकाबले को भारतीय टीम की तरफ मोड़ दिया था।
वापसी के बाद से शानदार फॉर्म में मौजूद
वरुण चक्रवर्ती ने 1066 दिनों के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी और इसके बाद से ही उनका शानदार प्रदर्शन जा रही है। उन्होंने अपनी वापसी के बाद से 5 मुकाबले खेले है जिसमें उनके नाम 13 विकेट है। इन 5 मुकाबलों में 2 मुकाबले में उनके नाम 3-3 विकेट है, एक मुकाबले में उनके नाम विकेट नहीं है वहीं एक मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। इस मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल चटकाया है।
READ MORE HERE :
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।