भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले खेले गए और दोनों मुकाबले के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर आकार खड़े हो गई है। भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था।
हालाँकि दूसरे मुकाबले में भारतीय को निराशा हाथ लगी थी। भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी दूसरे मुकाबले में फ्लॉप हो गई थी वहीं कुछ गेंदबाजों का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं था। इसी कारण तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम वापसी करने की कोशिश करेगी जिस वजह से टीम कुछ बदलाव भी कर सकती है।
भारतीय टीम क्या करेगी बदलाव?
भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी ने दूसरे मुकाबले में निराश किया था जहाँ पहले मुकाबले में भी भारतीय मिडल आर्डर ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया था। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अक्षर पटेल की जगह रमनदीप सिंह को खिला सकते है।
उनके आने से भारतीय बल्लेबाज़ी और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी वहीं अक्षर पटेल ने इस सीरीज में इतनी भी गेंदबाज़ी नहीं की थी। वहीं तीसरे मुकाबले में यश दयाल का डेब्यू भी हो सकता है, टीम उन्हें आवेश खान की जगह प्लेइंग 11 में मौक़ा दे सकती है।
दोनी टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान). तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, यश दयाल. वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, नकाबायोमजी पीटर।