Ramandeep Singh: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच के दौरान टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिला। दरअसल, भारत के लिए युवा बल्लेबाज रमनदीप सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पदार्पण किया और इस खिलाड़ी ने पहली गेंद पर अपनी प्रतिभा दिखाई।
रमनदीप ने बेखौफ अंदाज में पहली बॉल से ही बैटिंग की और उन्होंने छक्का जड़ दिया। बता दें कि सिंह ने आईपीएल 2024 के दौरान भी बेहतरीन बैटिंग की थी, जबकि हाल ही में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया है. रमनदीप ने पहले मैच में ही अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है.
Ramandeep Singh ने पहली गेंद पर जड़ा छक्का
रमनदीप को इस मुकाबले के जरिए टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने का मौका मिला। उन्हें पदार्पण के अवसर पर भारत के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को कैप थमाई। इसके बाद रमनदीप टीम इंडिया के लिए 18 वें ओवर में मैदान पर कदम पर कदम रखा। जब वे मैदान पर आए, तो अफ्रीका की तरफ से एंदिले सिमलाने गेंदबाजी कर रहे थे।
सिमलाने ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया था और इसके बाद रमनदीप मैदान पर आये। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैदान के सामने की तरफ सिमलाने के खिलाफ एक शानदार छक्का जड़ दिया। इसी के साथ रमनदीप ने अपने इंटरनेशनल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाया।
इस मुकाबले में युवा खिलाड़ी ने 6 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला। हालाँकि, 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेने के चक्कर में वे रन ऑउट हो गए।
READ MORE HERE :
Gautam Gambhir के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान का Ricky Ponting ने दिया विवादित जवाब, जानिए क्या कहा?
रांची में वोट डालने पत्नी के साथ पहुंचे MS Dhoni, बूथ पर उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो
आईपीएल 2025 के लिए Delhi Capitals ने वर्ल्ड कप विजेता Munaf Patel को बनाया नया बॉलिंग कोच
'उसी जोश और ऊर्जा' के साथ फिर से लौटे Mohammed Shami, ट्वीट कर दी ये जानकारी