IND vs SA 3rd T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच सेंचुरियन में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज की और इसी के साथ भारतीय टीम ने श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए 3 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी वजह से टीम इंडिया ने इस मैच में जीत दर्ज की। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज की और इस इसमें सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा ने दिया, जिन्होंने शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में भारत के लिए 3 खिलाड़ी हीरो रहे।

यह 3 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो

तिलक वर्मा

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को इस मैच के लिए प्रमोशन मिला था। इस मैच में तिलक वर्मा को कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए भेजा। इस मैच में तिलक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 56 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 107 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। तिलक ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया और इसी के साथ प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

अभिषेक शर्मा

भारत के युवा होनहार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे लेकिन इस मैच में संजू सैमसन के जल्दी ऑउट होने के बाद भी मोर्चा संभाला। अभिषेक ने इस मुकाबले में 25 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तिलक के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया को जीत हासिल करने में आसानी हुई।

अर्शदीप सिंह

इस मुकाबले में आवेश खान को आराम दिया गया था और ऐसे में अर्शदीप सिंह ही फ्रंटलाइन तेज गेंदबाज थे। ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया को शुरुआत में पहली सफलता दिलाई और रयान रिक्लटन को आउट किया। इसके बाद अंत के ओवरों में मार्को जैंसन ने भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे और हार्दिक पांड्या के एक ओवर में 26 रन बटोर लिए थे। हालाँकि, इसके बाद अर्शदीप के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मार्को ने छक्का जड़ दिया और फिर सिंह ने वापसी की और टीम इंडिया को 11 रनों से जीत दिलाई। अर्शदीप ने इस मैच में 4 ओवर में 37 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।

READ MORE HERE:

'मैं उनकी वजह से...' Tilak Varma ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से वे लगा सके शतक, इस दिग्गज का लिया नाम

IND vs SA 3rd T20 Match: भारत और साउथ के बीच मैच के दौरान मैदान पर दिखा अजीब नजारा, कीड़ों की वजह से रोकना पड़ा मुकाबला

जब भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ-साथ बेईमानी पर उतर आए थे अंपायर, जानें Border-Gavaskar Trophy का ये काला अध्याय

IND vs SA 3rd T20: 'उसने मुझसे...' Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को लेकर दिया अनोखा बयान!