Tilak Varma Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला गरजा है। इस खिलाड़ी ने अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शतक जड़ दिया है और फॉर्म में वापसी का ऐलान किया है। बता दें कि तिलक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन इस खिलाड़ी ने वापसी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
तिलक भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं और उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर से यह दिखाया है। अब अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी ने एक और शतक लगा दिया है। यह उनके टी-20 करियर का पहला शतक है और इस खिलाड़ी ने अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है। तिलक ने अपनी बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा है और इस खिलाड़ी ने अफ़्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई की है।
Tilak Varma ने लगाया शतक
इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि आईपीएल में भी वे मुंबई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में इस खिलाड़ी ने अब अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए शतक लगा दिया है। तिलक ने इस मुकाबले में 56 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 107 रनों की पारी खेली। तिलक के टी-20 करियर का यह पहला शतक है।
वर्मा इस सीरीज के पहले मैच में भी अच्छी ले में दिखाई दिए थे और टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 18 गेंदों पर 33 रन बनाए थे। इसके बाद वे दूसरे मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 20 गेंदों पर 20 रन बनकर ऑउट हो गए थे। इसी वजह से टीम इंडिया 20 ओवरों में 124 रन ही बना सकी थी। हालाँकि, अब इस खिलाड़ी ने तीसरे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और भारतीय टीम को बेहतरीन स्कोर तक पहुँचाया।
तिलक के शतक के दम पर टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया। भारत ने इस मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए और अफ़्रीकी टीम को 220 रनों का लक्ष्य दिया है।
READ MORE HERE :
Gautam Gambhir के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान का Ricky Ponting ने दिया विवादित जवाब, जानिए क्या कहा?
रांची में वोट डालने पत्नी के साथ पहुंचे MS Dhoni, बूथ पर उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो
आईपीएल 2025 के लिए Delhi Capitals ने वर्ल्ड कप विजेता Munaf Patel को बनाया नया बॉलिंग कोच
'उसी जोश और ऊर्जा' के साथ फिर से लौटे Mohammed Shami, ट्वीट कर दी ये जानकारी