भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन के मैदान 4 मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि इस वक़्त ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले मुकाबले में शानदार जीत अपने की थी वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वापसी कर इस सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए सभी फैंस काफी उत्साहित है।

IND vs SA 3rd T20 Match: कैसा रहा मौसम का हाल

तीसरे टी20 मुकाबले के लिए मौसम का अनुमान 20 प्रतिशत बारिश की बहुत कम संभावना दिखा रहा है, और मैच के दौरान सूखा मौसम रहने की उम्मीद है। तापमान लगभग 20 डिग्री रहने का अनुमान है, जिससे खिलाड़ियों के लिए आरामदायक माहौल बनेगा।

सेंचुरियन की पिच पारंपरिक रूप से गति और उछाल प्रदान करती है, जिससे तेज गेंदबाजों को खासा फायदा होता है। स्पिनर्स को भी अतिरिक्त उछाल से बल्लेबाजों को परेशान करने का मौका मिलता है। इस मैदान पर अब तक 14 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से सात मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। भारत ने यहां केवल एक टी20 मुकाबला 2018 में खेला था, जिसमें उन्हें दक्षिण अफ्रीका से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

दोनों टीमों की स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमणदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान, यश दयाल।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओट्टनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमेलेन, लूथो सिपामला, और ट्रिस्टन स्टब्स।

READ MORE HERE:

Gautam Gambhir पर क्यों भड़के Sanjay Manjrekar ? कहा ‘बीसीसीआई वालों, इसे अगली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मत भेजना’

'भारत के लिए पाकिस्तान सुरक्षित नहीं है...' क्या Mohammad Hafeez ने इस बयान से PCB की खोली सारी पोल

Gautam Gambhir ने Ricky Ponting को दिया मुंह तोड़ जवाब, कहा ‘तुम्हारा हमसे कोई लेना-देना नहीं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान दो’

'भारत के लिए वापसी करना...' Kl Rahul ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को छोड़ने की बताई वजह, पढ़ें रिपोर्ट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।