भारतीय क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा मुकाबला खेल रही है। चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की है और उन्होंने एक काफी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 283 रन बना डाले है।
इस मुकाबले में संजू सैमसन ने शानदार वापसी की है जहाँ उन्होंने 2 मुकाबलों में फ्लॉप होने के बाद इस मुकाबले में अपने करियर का तीसरा टी20 शतक जड़ा है। संजू सैमसन ने इसी साल अपने तीनों टी20 शतक जड़े है और ऐसा करने वाले वें पहले खिलाड़ी बने है।
Sanju Samson ने खेली शानदार वापसी:
इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद संजू सैमसन ने भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी का भार संभाल लिया था जहाँ उन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उन्होंने लगातार शॉट्स लगाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है।
इस मुकाबले में उन्होंने अपना तीसरा टी20 शतक जड़ा है जहाँ उन्होंने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 56 गेंदों में 109 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 9 छक्कें लगाए है। उन्होंने इस पारी में 194 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है।
IND vs SA 4th T20: संजू सैमसन ने किया कमाल
संजू सैमसन कुछ मुकाबले से फॉर्म से बाहर है लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने वापिस से फॉर्म हासिल की है। उनके इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के कारण भारतीय टीम ने पहली पारी में 283 रन बनाए है। उनके अलावा इस मुकाबले में तिलक वर्मा ने भी शतक जड़ा है जहाँ ये पहली बार हुआ है जब एक ही पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है। तिलक वर्मा ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा है और उन्होंने 47 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली है।
READ MORE HERE :
IND vs SA 4th T20 Predicted Playing 11: चौथे टी20 मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11
IND vs SA 4th T20 Match: कब और कहाँ देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का चौथा मैच? ये रही पूरी जानकारी!
IND vs SA 4th T20 Match: चौथे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए पिच रिपोर्ट!