IND vs SA 4th T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी-20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का तूफ़ान देखने को मिला। इस मैच में भारत के दो बल्लेबाजों ने शतक लगा दिया। इस मुकाबले में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने शतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में सेंचुरी लगाने के साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है।
संजू ने इस मैच में 56 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके 9 छक्के की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी खेली। तो वहीं तिलक 47 बॉल पर 9 चौके और 10 छक्के की मदद से 120 रन बनाकर नॉटऑउट रहे। संजू और तिलक ने इस मैच में बेहतरीन साझेदारी की और इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
संजू और तिलक ने तोड़ा रोहित और रिंकू का रिकॉर्ड
दरअसल, इस मैच में टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदों पर 210 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ अब इन दोनों ने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली है। इसी साझेदारी के साथ संजू और तिलक ने मिलकर रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के नाम पर दर्ज था। इन दोनों खिलाड़ियों ने इसी साल अफगानिस्तान के खिलाफ 190 रनों की साझेदारी की थी। इसके अलावा टीम इंडिया की तरफ से टी-20 फॉर्मेट में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम पर दर्ज है। इन दोनों प्लेयर्स के बीच आयरलैंड के खिलाफ 176 रनों की साझेदारी हुई थी।
भारत ने विदेश में बनाया सबसे बड़ा टोटल
इस मुकाबले में टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना लिए थे। इसी के साथ भारत ने विदेशी सरजमीं पर अपने टी-20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इसके अलावा तिलक ने लगातार दो टी-20 मैचों में शतक लगाकर संजू सैमसन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
READ MORE HERE :
जय शाह ने दिया पीसीबी को झटका! पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में Champions Trophy का टूर हुआ रद्द
KL Rahul Injury Updates: मैच से पहले राहुल हुए चोटिल, जानिए अब कैसी है क्रिकेटर की हालत!
अब भारत करेगा Champions Trophy 2025 की मेजबानी, क्या बिना पाकिस्तान के होगा पूरा टूर्नामेंट?