IND vs SA 4th T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि भारत ने इस सीरीज में अब तक 2-1 से बढ़त बना ली है और अगर इस श्रृंखला को अपने नाम करना है, तो आज के मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। तो वहीं अफ्रीकी टीम इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी। अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज की थी, जबकि तीसरे मैच में उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

तो वहीं भारत के पास बहुत ही सुनहरा मौका है कि वे इस मैच को अपने नाम कर सीरीज को भी अपने नाम कर लें। अफ्रीकी बल्लेबाज इस श्रृंखला में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं क्योंकि टीम इंडिया की गेंदबाजी बेहतरीन रही है। भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अब तक इस सीरीज में खतरनाक दिखे हैं और उनके आगे प्रोटियाज के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं।

वरुण ने इस सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल भी प्राप्त किया था लेकिन उस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा तीसरे मैच में उनके खिलाफ रन बने थे और इस आंकड़े को चक्रवर्ती इस मुकाबले में सुधारना चाहेंगे।

इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवेन

भारत की प्लेइंग इलेवेन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवेन

रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिक्लटन, एडन मार्क्रम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जैंसन, केशव महाराज, एंदिले सिमलाने, जेराल्ड कोएटजी, लुथो सिमपाला।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।