IND vs SA 4th T20 Match: चौथे मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए पिच रिपोर्ट!

IND vs SA 4th T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। इस आर्टिकल में पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी साझा की है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
IND vs SA 4th Weather Report

IND vs SA 4th Weather Report

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला चार मैचों की सीरीज का अंतिम मैच होगा, जो 14 नवंबर को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने तीसरे टी20 में 11 रन से जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई है। अब भारत की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका चौथा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने का प्रयास करेगा।

आइए जानते हैं कि जोहान्सबर्ग की पिच किस तरह की होगी और किसे फायदा पहुंचा सकती है। वांडरर्स का मैदान आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, जहां चौके-छक्कों की बारिश होती है। पिच पर अच्छा उछाल होने से गेंद बल्ले पर आसानी से आती है, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, शुरुआती नमी तेज गेंदबाजों को भी शुरुआती ओवरों में फायदा पहुंचा सकती है।

जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर टी20 आंकड़े  

वांडरर्स में अब तक 33 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें टॉस जीतने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं, जबकि 20 मैचों में हार का सामना किया। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 2 में जीत मिली है, जबकि 6 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। वहीं, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने पर 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें 11 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजयी रही, जबकि 14 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की।

भारतीय टीम का इस मैदान पर रिकॉर्ड भी अच्छा है। टीम इंडिया ने यहां कुल 6 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत और 2 में हार मिली है।

 

READ MORE HERE :

IND vs SA 3rd T20 Match: तिलक वर्मा के शतक के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे मैच में दर्ज की 11 रनों से जीत, देखें मैच की पूरी हाइलाइट्स

IND vs SA 3rd T20 Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, बने टीम इंडिया की जीत के हीरो

'मैं उनकी वजह से...' Tilak Varma ने बताया किस खिलाड़ी की वजह से वे लगा सके शतक, इस दिग्गज का लिया नाम

IND vs SA 3rd T20: 'उसने मुझसे...' Suryakumar Yadav ने तिलक वर्मा को लेकर दिया अनोखा बयान!

Latest Stories