IND vs SA: बीसीसीआई ने की गौतम गंभीर की छुट्टी! साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इस लेजेंड को बनाया हेड कोच

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच नियुक्त किया है। गौतम गंभीर को इस सीरीज में आराम दिया गया है। CRICKET

author-image
By Priyanshu Kumar
Gautam Gambhir Head Coach

Gautam Gambhir Head Coach

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा दी है। इस हार के साथ, भारतीय टीम ने 18 साल बाद घरेलू धरती पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए टीम इंडिया को यह निराशाजनक हार मिली। अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच में बदलाव किया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद, टीम इंडिया चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरे में गौतम गंभीर नहीं, बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे।

VVS Laxman को बनाया गया हेड कोच

क्रिकजब की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस फैसले का मकसद आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी करना है। गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जाएंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लक्ष्मण टीम के हेड कोच होंगे।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज पहले से तय नहीं थी। इसे हाल ही में बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर आयोजित किया है। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और अंतिम मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया 4 नवंबर के आसपास दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है।

दूसरी ओर, टीम इंडिया 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10 या 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है। ऐसे में मुख्य हेड कोच का दोनों सीरीज में टीम के साथ रह पाना संभव नहीं होगा।

 

 

READ MORE HERE :

 

IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 Mumbai Indians RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस, देखें लिस्ट!

IPL 2025 Gujarat Titans RETENTION LIST: मेगा ऑक्शन से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी गुजरात! जानें किन-किन प्लेयर्स का नाम शामिल

IPL 2025 SUNRISERS HYDERABAD RETENTION LIST: कमिंस, क्लासेन और हेड में से किसे रिटेन करेगी हैदराबाद? देखें पूरी लिस्ट

#VVS LAXMAN #Ind Vs Sa #T20 SQUAD #gaurav gambhir
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe