भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबले हारकर सीरीज गंवा दी है। इस हार के साथ, भारतीय टीम ने 18 साल बाद घरेलू धरती पर कोई टेस्ट सीरीज गंवाई है। गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए टीम इंडिया को यह निराशाजनक हार मिली। अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच में बदलाव किया गया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद, टीम इंडिया चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। इस दौरे में गौतम गंभीर नहीं, बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका में नजर आएंगे।
VVS Laxman को बनाया गया हेड कोच
क्रिकजब की एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस फैसले का मकसद आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी करना है। गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के साथ जाएंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लक्ष्मण टीम के हेड कोच होंगे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज पहले से तय नहीं थी। इसे हाल ही में बीसीसीआई और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर आयोजित किया है। इस सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और अंतिम मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया 4 नवंबर के आसपास दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है।
दूसरी ओर, टीम इंडिया 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10 या 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है। ऐसे में मुख्य हेड कोच का दोनों सीरीज में टीम के साथ रह पाना संभव नहीं होगा।
READ MORE HERE :
IPL 2025 CSK RETENTION LIST: एमएस धोनी सहित इन खिलाड़ियों को चेन्नई ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट