IND vs SL: 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज में Team India को मिली शिकस्त

IND vs SL Team India: श्रीलंका ने बुधवार (07 अगस्त 2024) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को 110 रनों से हराकर ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs SL Batting failure sees Team India lose ODI series to Sri Lanka after 27 years

IND vs SL Batting failure sees Team India lose ODI series to Sri Lanka after 27 years

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs SL Team India: श्रीलंका ने बुधवार (07 अगस्त 2024) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में भारत को 110 रनों से हराकर ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो की 96 (102) रनों की शानदार पारी की बदौलत 248/7 का अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में भारत 26.1 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गया। मेजबान टीम के लिए डुनिथ वेललेज ने शानदार गेंदबाजी की और 5.1 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी की विफलता के कारण भारत 27 साल बाद श्रीलंका से वनडे सीरीज भी हार चुका है।

IND vs SL 27 साल बाद टीम इंडिया को सीरीज में मिली हार

आपको बताते चलें कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम ने 1997 के बाद से भारत पर अपनी पहली द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में जीत दर्ज की है। इस मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाते हुए भारत की जीत की एक बार फिर शानदार शुरुआत की थी। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 27 गेंदों पर 37 रन भी जोड़े थे। रोहित शर्मा ने अपनी फॉर्म यहाँ भी जारी रखी, लेकिन गिल एक बार फिर संघर्ष करते हुए 6 (14 गेंद) रन पर असिथा फर्नांडो की गेंद पर अपना स्टंप खो बैठे।

इस विकेट के बाद रोहित शर्मा भी वेलालेज के खिलाफ़ घूमती हुई गेंद पर आउट हो गए, जिसे स्टंप के पीछे कुसल मेंडिस ने सुरक्षित तरीके से लपक लिया। भारतीय कप्तान के विकेट ने भारत के लिए जीत के द्वार खोल दिए। रोहित के बाद ऋषभ पंत अजीबोंगरीब तरीके से स्टंप आउट हो गए, वे कुछ असाधारण करने की कोशिश में क्रीज से बाहर निकल गए। विराट कोहली लगातार तीसरी बार एलबीडब्लू आउट हुए। उनके आउट होने के बाद, श्रीलंकाई स्पिनरों ने भारत को चारों ओर से घेर लिया और टीम 138 रन पर ऑल आउट हो गई।

गौरतलब है कि इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे। जिसमें रियान पराग ने 9 ओवरों में 3/54 के आंकड़े के साथ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी की। जबकि भारत के अन्य गेंदबाज वहाँ संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो और पथुम निस्सांका ने पहले विकेट के लिए 119 गेंदों पर 89 रन जोड़े। जिसके कारण ही टीम को जीत के लिए एक पथ मिला। वहीं इस जीत के बाद श्रीलंका की टीम के लगभग सभी खिलाड़ी बेहद खुश दिखाई दिए। दूसरी तरफ भारतीय खेमे में निराशा भी स्पष्ट दिखाई दी।

 

 

 

READ MORE HERE :

Vinesh Phogat का सपना टुटा, चंद ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण फाइनल से बाहर हुई, नही मिलेगा कोई मेडल

जीत पर एक शब्द नहीं! लेकिन ओलंपिक से बाहर होते ही PM Modi ने किया विनेश फोगाट के लिए ट्वी

Vinesh Phogat पर राजनीति शुरू, इंडी-अलाइन्स के नेताओं ने संसद भवन के सामने किया प्रदर्शन: देखें विडियो

Manu Bhaker का हुआ भव्य स्वागत, सामने आई विडियो

Latest Stories