IND vs SL India and Sri Lanka T20 Schedule: आपको बता दें कि भारतीय टीम 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी, साथ ही जहां उन्हें 6 व्हाइट बॉल मुकाबले खेलने हैं, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं। ये व्हाइट बॉल सीरीज़ वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद जुलाई में खेली जानी है। सीरीज़ का ऐलान श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से किया गया।

श्रीलंका की ओर से 2024 टूर प्रोग्राम

बता दें कि श्रीलंका की ओर से 2024 फ्यूचर टूर प्रोग्राम का ऐलान किया गया, साथ ही जिसमें भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज़ भी शामिल है। वहीं इसमे श्रीलंका के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में सबसे पहले ज़िम्बाब्वे की टीम शामिल है। ज़िम्बाब्वे की टीम जनवरी 2024 में श्रीलंका का दौरा किया था। इसके बाद अफगानिस्तान की टीम जनवरी-फरवरी में श्रीलंका का दौरा किया। फिर इसके बाद फरवरी-मार्च में बांग्लादेश की टीम श्रीलंका आई थी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेंगी।

इंडिया के खिलाफ श्रीलंका के मैच 2024

जून और जुलाई में 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। फिर इसके बाद जुलाई में ही इंडिया के खिलाफ श्रीलंका की टीम 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की खेलेगी। इसके आगे बढ़ते हुए न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ्रीका की टीमें श्रीलंका का दौरा करेंगी। न्यूज़ीलैंड तीन बार श्रीलंका का दौरा करेगी.

2023 में श्रीलंका ने किया था भारत का दौरा

आपको बता दें कि साल 2023 में श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था, जब दोनों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मुकाबले खेले गए थे। भारतीय टीम ने दोनों ही सीरीज़ों में जीत दर्ज की थी। टी20 सीरीज़ में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था। टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारत ने 2 रनों से जीत अपने नाम की थी इसके बाद दूसरा मुकाबला श्रीलंका ने 16 रनों से अपने नाम किया था। फिर तीसरे मुकाबले में भारत ने 91 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ पर अपने नाम लिखवाया था।

READ MORE:

Sachin Tendulkar ने विश्व कप 1983 की जीत को किया याद, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

अफगानिस्तान के खास उपलब्धि के बाद Taliban Government ने किया भारत का 'शुक्रिया'

SA vs AFG: जानिए पहले सेमीफाइनल का वेन्यू, तारीख और समय

'पहली ऑस्ट्रेलिया, बाकी 3 आप सोच लो...' Pat Cummins के घमंडी बयान का इस अफगानी खिलाड़ी ने दिया मुंह-तोड़ जवाब

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।