IND vs SL Match Highlights: T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत की इंटरनेशनल T20 टीम नए अंतर्राष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ उन्हीं की धरती पर तीन मैचों की T20 सीरीज का एक सफल आगाज कर चुकी है। बतौर हेड कोच गौतम गंभीर की भी यह अच्छी शुरुआत रही। क्योंकि भारतीय टीम ने तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला बड़े मार्जिन के साथ अपने नाम कर लिया। मैच में टीम ने बेहद ही जबरदस्त प्रदर्शन भी किया।

IND vs SL Match Highlights मैच का हाल

आपको बताते चलें कि श्रीलंका की टीम के नए कप्तान चैरिथ असलांका ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला गलत भी साबित हुआ। क्योंकि भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़ दिए। जिसमें शुभमन गिल ने 212.50 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंद में 34 रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 190.47 के स्ट्राइक रेट से 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाल लिया।

उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 223.07 स्ट्राइक रेट के साथ 26 गेंद में 58 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचा दिया। इसके बाद ऋषभ पंत ने भी भारत के लिए 33 गेंद में 49 रन जोड़े। हालांकि टीम के ज्यादातर बल्लेबाज मथीशा पथिराना का शिकार बने। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने चार ओवर में 40 रन देखकर सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। 20 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए।

गौरतलब है कि 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने बेहद ही जबरदस्त शुरुआत दी। मात्र 8.4 ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए 84 रन जोड़ दिए। इस दौरान भारतीय गेंदबाज लाचार दिखाई दिए। कुशल मेंडिस के पहले विकेट के बाद कुशल परेरा ने सलामी बल्लेबाज टीमपथुम निसांका के साथ मिलकर फिर से साझेदारी बनाना शुरू किया। लेकिन इसके बाद टीम पूरी तरीके से लड़खड़ा गई।

श्रीलंका की तरफ से निसांका ने ही 48 गेंद में सर्वाधिक 79 रन बनाए। वहीं कुशल मेंडिस ने 27 गेंदों में 45 रन बनाने में सफल रहे। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए अधिक योगदान नहीं दे पाया। टीम केवल 170 रनों पर ऑलआउट होकर सिमट गई। लिहाजा श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 43 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। सूर्यकुमार यादव तथा गौतम गंभीर के लिए नए सिरे की शुरुआत काफी शानदार रही।

READ MORE HERE

भारत के कोच पद के लिए Ashish Nehra ने किया बड़ा खुलासा, गंभीर को लेकर दिया ये कमाल का बयान!

कप्तानी की लड़ाई को पीछे छोड़ Hardik Pandya और Suryakumar Yadav ने एक-दूसरे को गले लगाकर भरोसा जताया!

Champions Trophy 2025: क्या पीसीबी के इस फैसले से और भी गहरा होगा भारत-पाकिस्तान विवाद?

श्रीलंका जाते ही नए हेड कोच Gautam Gambhir ने बहाया खूब पसीना! देखें वीडियो

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।