Suryakumar Yadav ने पहली जीत के बाद जीता फैंस का दिल, इन खिलाड़ियों को बताया जीत का कारण!

IND vs SL Suryakumar Yadav STATEMENT: सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की कप्तान-कोच टीम इंडिया द्वारा श्रीलंका में टी20 अंतर्राष्ट्रीय स्कोर – “7 विकेट पर 213 रन” बनाने के साथ हुई। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs SL Match Suryakumar Yadav STATEMENT India Sri Lanka T20 Series

IND vs SL Match Suryakumar Yadav STATEMENT India Sri Lanka T20 Series

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs SL Suryakumar Yadav STATEMENT: सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की कप्तान-कोच जोड़ी के रूप में शुरुआत टीम इंडिया द्वारा श्रीलंका में अपना अब तक का सर्वोच्च टी20 अंतर्राष्ट्रीय स्कोर – “7 विकेट पर 213 रन” बनाने के साथ हुई। सूर्यकुमार ने भारतीय कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में 58 रनों की धमाकेदार पारी भी खेली। जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। जिसे पाकर भी कप्तान ने दो अन्य खिलाड़ियों को इस जीत का कारण बताया।

Suryakumar Yadav STATEMENT

आपको बताते चलें कि अपनी कप्तानी में पहला मैच जीतकर और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा, “वे पहली गेंद से ही बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे थे। वे लय बनाए हुए थे, इसका श्रेय उन्हें जाता है (गिल और जायसवाल)। हम जानते हैं कि रात में विकेट कैसा खेलता है। हम भाग्यशाली थे कि ओस नहीं थी। जिस तरह से हमने वर्ल्ड कप में खेला, उससे हमें लगा कि मैच अभी भी बहुत दूर है। (बाएं-दाएं संयोजन को बनाए रखना है?) जो भी टीम के लिए काम करेगा, हम फैसला लेंगे।”

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने शनिवार (27 जुलाई 2024) को सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई धरती पर अपना अब तक का सर्वोच्च टी20 अंतर्राष्ट्रीय स्कोर (7 विकेट पर 213 रन) का मजबूत स्कोर बनाया, जो कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के ‘कप्तान-कोच’ युग की शानदार शुरुआत है। सूर्यकुमार यादव ने भारत के कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में मोर्चे से अगुवाई की और पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20आई में 26 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली। ऋषभ पंत ने धीमी शुरुआत के बाद आखिर में 33 गेंदों पर 49 रन बनाए, जबकि श्रीलंका के मथेसा पथिराना ने मेजबान टीम के लिए 4 विकेट झटके। बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, भारत ने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के नेतृत्व में जोरदार हमला किया। गिल ने यहाँ से 200 से भी ज्यादा से स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर सनसनी मचा दी।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs SL Match Highlights: सूर्या और गंभीर का जलवा, भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में करारी शिकस्त

Suryakumar Yadav के अर्धशतक पर नए कोच गंभीर के रिएक्शन वायरल, देखें वीडियो

'हार्दिक टीम के लिए बेहद ही...' कप्तान बनते ही हार्दिक को लेकर ये क्या बोल गए Suryakumar Yadav

Manu Bhakar ने जगाई ओलंपिक मेडल की आश, इस इवेंट के फाइनल में किया क्वालीफाई

 

Latest Stories