भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज सुपर 4 का चौथा मैच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) की पारी अच्छी शुरुआत के बावजूद केवल 213 रनों पर सिमट गई।
जवाब में श्रीलंका (Srilanka) की पारी केवल 172 रनों पर ही ढह गई और भारत ने ये मैच 41 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत फाइनल में पहुँच गया है, जबकि दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच से होगा, उस मैच का विजेता फाइनल में जगह बनाएगा।
ये भी पढ़ें: जोकोविच फिर बने US Open चैंपियन, रिकॉर्ड 24 वां खिताब अपने नाम किया
भारत की अच्छी शुरुआत, फिर लड़खड़ाई पारी
Rohit Sharma won another Ixigo Maximum Sixes award. The greatest six hitter. #INDvsSL pic.twitter.com/Tq3F4venz1
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) September 12, 2023
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत प्रदान की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। गिल आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे। गिल के आउट होने के बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और श्रीलंका के स्पिनर्स हावी होते चले गए। भारतीय पारी में सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने ही लिए।
पहले वेलालागे ने टीम इंडिया को एक के बाद एक 5 झटके दिए और फिर पार्ट टाइम गेंदबाज असलंका ने भी 4 विकेट झटके। इन दोनों की घातक गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया अपने निर्धारित ओवर्स भी पूरे नहीं खेल सकी और 49.1 ओवर में 213 रनों पर ऑल आउट हो गई।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने कहा नंबर 4 पर विराट ही बेस्ट, चहल के न होने से निराश
They should be thankful to our fielders, otherwise they're finished .#INDvsSL pic.twitter.com/Auk523Xwxy
— Hamxa 🏏🇵🇰 (@hamxashahbax21) September 12, 2023
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ही फिफ्टी लगा सके। रोहित, गिल और कोहली के विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और ईशान किशन ने जरूर साझेदारी बनाकर पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिकने में नाकाम रहे। अंत में अक्षर पटेल ने जरूर एक अच्छी पारी खेली।
ये भी पढ़ें: Team India के World Cup Squad का ऐलान, 'धवन, भुवी और चहल' को जगह नहीं
जवाब में श्रीलंका लक्ष्य से भटकी
𝗧𝗵𝗿𝗼𝘂𝗴𝗵 𝘁𝗼 𝘁𝗵𝗲 𝗙𝗶𝗻𝗮𝗹! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 12, 2023
Well done #TeamIndia 👏👏#AsiaCup2023 | #INDvSL pic.twitter.com/amuukhHziJ
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसके विकेट लगातार गिरते रहे। बीच में वेलालागे और धनंजय डी सिल्वा ने जरूर टीम को मैच में वापस लाने का प्रयास किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी नहीं दी।
ये भी पढ़ें: Ind vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा, कुलदीप ने खोला पंजा
India into Finals 🔥
— I am your partha (@Vetti_Engineers) September 12, 2023
The Best 11 for India #INDvsSL pic.twitter.com/OaqbzPapCO
भारत की ओर से कुलदीप यादव एक बार फिर चमके और उन्होंने 4 विकेट लिए। कुलदीप के अलावा बुमराह और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं सिराज और हार्दिक को 1-1 सफलता मिली। वेलालागे ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 42 रनों की नाबाद पारी खेली। लेकिन वो अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके।