IND vs SL: वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, ये 2 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मुकाबलो की वनडे सीरीज खेली जानी है जिस से पहले श्रीलंका के 2 तेज गेंदबाज चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए है (Cricket)

author-image
By Priyanshu Kumar
Pathirna

IND vs SL: These 2 players of Srilanka ruled out from ODI series

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

कल से भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज शुरू हो रही है। इससे पहले, भारत ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था। अब वनडे सीरीज शुरू होने से पहले ही श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि उनके स्टार गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दिलशान मदुशंका को फील्डिंग अभ्यास के दौरान बाएं हाथ में चोट लगी, जबकि मथीशा पथिराना के दाएं कंधे में मोच आ गई है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन दोनों खिलाड़ियों की जगह तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में टीम में शामिल किया है। ये खिलाड़ी हैं कुसल जनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी वेंडरसे। 

IND vs SL भारत और श्रीलंका के बीच अहम दौरा

भारतीय टीम गौतम गंभीर के लीडरशिप में पहली बार कोई भी सीरीज खेल रही है जहां पहली टी20 सीरीज में उन्हें जीत मिली हैंऔर गौतम गंभीर के तरीकों ने भारत को अच्छे परिणाम भी दिए है जहां हमने कुछ अलग तरीके की रणनीति देखी थी। 

वही वनडे सीरीज काफी अहम होगी क्यूंकि इसके कुछ अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे वही चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को सिर्फ 6 मुकाबले मिलेंगे जिसमे ये 3 मुकाबले शामिल है और इसी कारण इन 3 मैचों लार सभी की कड़ी नजर होने वाली है। 

IND vs SL : श्रीलंका लेना चाहेगी बदला

श्रीलंका इस वनडे सीरीज में भारत से बदला लेने के विचार से मैदान में उतरने वाली है। भारत ने श्रीलंका को 3-0 से टी20 सीरीज में मात दी है और श्रीलंका इस वनडे सीरीज में वापसी करते हुए नज़र आ सकती हैं। 

 

 

READ MORE HERE: 

वनडे सीरीज से पहले ड्रेसिंग रूम में Gautam Gambhir बढ़ाया हौसला

Yashasvi Jaiswal आईसीसी टी20 रैंकिंग ने पहुंचे चौथे पायदान, लम्बी छलांग

India at Paris: चौथे दिन के बाद मेडल, इस रैंक पर आ पहुंचा भारत

India Schedule : 5वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शेड्यूल

 

#Ind Vs SL
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe