ZIM vs IND Harare Weather Updates: जानिए कैसा होगा भारत-जिम्बाब्वे मैच का मौसम!

IND vs ZIM Harare Weather Updates: भारतीय टी20 टीम में युवा चेहरों को ही मौका मिला है। शुभमन गिल को टीम की कमान दी गई है।कल के मैच के लिए मौसम की जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
IND vs ZIM Harare Weather Updates

IND vs ZIM Harare Weather Updates

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs ZIM Harare Weather Updates: टी20 विश्व कप 2024 में सफल जीत के बाद, युवा टीम इंडिया अगले पड़ाव की ओर अपना सफर जल्द ही शुरू करेगी। जब वह शनिवार (06 जुलाई 2024) से हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। उल्लेखनीय रूप से दिग्गज बल्लेबाज और टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली तथा अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के विश्व कप जीतने के बाद इस प्रारूप को अलविदा कहने के बाद भारतीय टी20 टीम में युवा चेहरों को ही मौका मिला है। शुभमन गिल को टीम की कमान दी गई है। इस आर्टिकल में कल के मैच के लिए मौसम की जानकारी आपके साथ साझा की जाएगी।

IND vs ZIM Harare Weather Updates

आपको बताते चलें कि युवा खिलाड़ी पांच मैचों की इस सीरीज में यादगार प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखेंगे, क्योंकि फैंस भी टीम इंडिया के भविष्य को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशी की बात है कि पहले टी20 मैच में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है और ‘weather.com’ वेबसाईट ने भी 0% बारिश की संभावना जताई है। मैच के दौरान तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद भी है।

सीरीज के दौरान कई युवा सितारे एक्शन में दिखाई देंगे। जिनमें रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, कप्तान शुभमन गिल, रियान पराग, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जो पांच टी20 मैचों के दौरान अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक होंगे। भारत ने दोनों टीमों के बीच खेले गए 8 टी20 मैचों में से छह में जीत हासिल करके सबसे छोटे प्रारूप में जिम्बाब्वे पर बढ़त हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच खेला गया था, जिसमें भारत 71 रनों से विजयी हुआ था।

दोनों टीमों के सक्वाड:-

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर) और हर्षित राणा।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम: रजा सिकंदर (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदई, जोंगवे ल्यूक, कैया इनोसेंट, मदंडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तदीवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डायन, नकवी एंटम, नगारवा रिचर्ड और शुंबा मिल्टन।

 

 

READ MORE HERE :

Rohit Sharma ने भारत पहुंचकर ट्रॉफी के साथ ‘देसी ढोल’ पर किया डांस, देखें वीडियो

Team India Victory Parade: अपने हीरो के स्वागत के लिए जान हथेली पर लेकर पहुंचे लाखों फैंस

वर्ल्ड चैंपियन रोहित सेना ने PM Modi से की मुलाकात

वर्ल्ड चैंपियन Team India पहुंची दिल्ली, खिलाड़ियों के स्वागत का वीडियो वायरल

#shubman gill #IND Vs ZIM
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe