IND vs ZIM Match Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज पर किया कब्जा, चौथे मैच में गिल-जायसवाल और बिश्नोई ने दिखाया जलवा

IND vs ZIM Match Highlights Yashasvi Jaiswal Shubman Gill: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 156 रनों की शानदार कर साझेदारी करके जिम्बाब्वे को धूल चटा दी। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Cricket

IND vs ZIM Match Highlights Yashasvi Jaiswal Shubman Gill

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ZIM Match Highlights Yashasvi Jaiswal Shubman Gill: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 156 रनों की शानदार कर साझेदारी करके जिम्बाब्वे को धूल चटा दी। जिससे भारत ने हरारे में 10 विकेट से जीत दर्ज की। शुभमन ने साझेदारी में संतुलन बनाए रखा, जबकि जायसवाल ने अपने शानदार स्ट्रोक-मेकिंग के साथ आक्रामक प्रदर्शन किया। शुरुआती प्रहारों के कारण भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे पर नियंत्रण कर लिया। आखिर में टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर 3-1 की बढ़त के साथ ही कब्जा कर लिया।

IND vs ZIM Match Highlights मैच का हाल

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने चौथे मैच में भी टॉस जीता और टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर टीम की अगुआई की। हालांकि उनकी पारी ज्यादा दूरी तक नहीं चल सकी। उनको टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू कर रहे तुषार देशपांडे ने आउट किया।

अवगत करवा दें कि जिम्बाब्वे की तरफ से पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज तदीवानाशे मारुमानी और वेस्ले मधेवेरे ने 63 रनों की ठोस साझेदारी की थी, जिसमें क्रमशः दोनों खिलाड़ियों ने 32 और 25 रन का योगदान दिया। भारत के लिए खलील अहमद ने 02 विकेट लिए, जबकि अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और डेब्यू करने वाले तुषार देशपांडे ने एक-एक विकेट लिया। जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज और टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल (39 गेंदों पर 58 रन) और यशस्वी जायसवाल (53 गेंदों पर 93 रन) के बीच रिकॉर्ड-तोड़ 156 रनों की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 'युवा' भारतीय टीम ने शनिवार (13 जुलाई 2024) को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 विकेट से बेहतरीन और यादगार जीत दर्ज की। यह टी20 मैचों में भारत की दूसरी 10 विकेट की जीत है, जिसने 2016 में इसी मैदान (हरारे) पर जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी उपलब्धि को दोहराया। वहीं इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पांचवां और अंतिम टी20 मैच कल यानि रविवार (14 जुलाई 2024) को खेला जाना है।

 

 

READ MORE HERE :

‘गिल और जायसवाल तोड़ेंगे मेरा 400 रन वाला रिकॉर्ड’ Brian Lara ने की बड़ी भविष्यवाणी!

Gus Atkinson ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिए किया चमत्कार! 12 विकेट लेकर तोड़ा 91 साल पुराना रिकॉर्ड

James Anderson ने फेंकी अपने करियर की आखरी बॉल, इस कारण से और भी यादगार बना आखरी टेस्ट!

कोच बनने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों को Gautam Gambhir ने दी ये पहली राय!

 

Latest Stories