जिम्बाब्वे को चौथे टी20 मैच में हराकर Team India ने रचा इतिहास, एक-साथ तोड़ डाले ये बड़े रिकॉर्ड्स!

CRICKET IND vs ZIM Series Team India Records: इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कई एतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं, जिसका डाटा हम इस आर्टिकल में नीचे दे रहे हैं:-

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
New Update
IND vs ZIM Series 4th T20 Match Team India Records Updates

IND vs ZIM Series 4th T20 Match Team India Records Updates

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs ZIM Series Team India Records: जिम्बाब्वे में स्थित हरारे क्रिकेट क्लब में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने मेजबान जिम्बाब्वे की टीम को 5 मैचों की T20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 10 विकेट से करारी धूल चटकार इस सीरीज को 3-1 से अपना बना लिया। इस दौरान गेंदबाजों के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज और कप्तान शुभमन गिल तथा यशस्वी जायसवाल के योगदान ने टीम को यह यादगार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने कई एतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं, जिसका डाटा हम इस आर्टिकल में नीचे दे रहे हैं:-

बिना विकेट खोए 150 से ज़्यादा रन का सफल पीछा

  • पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, कराची, 2022 (लक्ष्य: 200)
  • न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान, हैमिल्टन, 2016 (लक्ष्य: 169)
  • इंग्लैंड बनाम भारत, एडिलेड, 2022 (लक्ष्य: 169)
  • भारत बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे, 2024 (लक्ष्य: 153)
  • पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई, 2021 (लक्ष्य: 152)

 

भारत के लिए 150 से ज़्यादा रन का सफल पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा गेंदें बची

  • 28 बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे, 2024 (लक्ष्य: 153)
  • 26 बनाम बांग्लादेश, राजकोट, 2019 (लक्ष्य: 154)
  • 26 बनाम अफ़गानिस्तान, इंदौर, 2024 (लक्ष्य: 173)
  • 18 बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023 (लक्ष्य: 179)
  • 17 बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2022 (लक्ष्य: 184)

यह भारत की टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दूसरी 10 विकेट की जीत है, इससे पहले उन्होंने 2016 में इसी स्थान पर इसी टीम के खिलाफ ऐसा किया था (तब लक्ष्य था 100 रन)

 

टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन-चेज़ में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए चाहे)

  1. 165 - यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023
  2. 156* - यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम ज़िम्बाब्वे, हरारे, 2024
  3. 130 - शिखर धवन और ऋषभ पंत बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई, 2018
  4. 123 - रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफ़र्ड, 2018

 

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए 150 से ज़्यादा ओपनिंग स्टैंड

  • 165 - रोहित शर्मा और केएल राहुल बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
  • 165 - यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल, 2023
  • 160 - रोहित शर्मा और शिखर धवन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
  • 158 - रोहित शर्मा और शिखर धवन बनाम न्यूजीलैंड, दिल्ली, 2017
  • 156* - यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2024

 

 

 

READ MORE HERE :

Irfan Pathan ने WCL फाइनल में यूनिस खान को क्लीन बोल्ड कर दिखाया गुस्सा! देखें वीडियो

सोहैब मकसूद को आउट कर Vinay Kumar ने मुंह पर की पाकिस्तानी की बेइज्जती! देखें वीडियो

WCL 2024 Final: पाकिस्तान के रिटायर खिलाड़ियों के भारतीय चैंपियंस की टीम ने फाइनल में चटाई धूल!

IND vs ZIM Match Highlights: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज पर किया कब्जा, चौथे मैच में गिल-जायसवाल ने दिखाया जलवा

 

 

Latest Stories