Shubman Gill भी हुए अभिषेक और रुतुराज की पारियों के दीवाने!

Shubman Gill: शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा कि अभिषेक और रुतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह आसान नहीं था, खासकर पावरप्ले में, जब गेंद इधर-उधर घूम रही थी। CRICKET

author-image
By SACHIN HARI LEGHA
New Update
Shubman Gill STATEMENT Ruturaj Gaikwad Abhishek Sharma

Shubman Gill STATEMENT Ruturaj Gaikwad Abhishek Sharma

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shubman Gill: इस नई और युवा टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी की पारियों की सराहना करते हुए कहा कि 7 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करने के लिए उनकी पारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि गिल के जल्दी आउट होने के बाद अभिषेक और रुतुराज की 137 रनों की साझेदारी ने भारत को जिम्बाब्वे के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। जिन्होंने पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। शुभमन ने दोनों की तारीफ की और कहा कि दोनों की पारियां देखना शानदार था।

Shubman Gill STATEMENT

आपको बताते चलें कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के कुछ ही दिनों बाद, टीम इंडिया को 6 जुलाई को सिकंदर रजा की अगुवाई वाली जिम्बाब्वे से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में अभिषेक, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे कई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के स्टार-परफॉर्मर ने भारत के लिए अपना टी20 डेब्यू किया। लेकिन, बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि, दूसरे मैच की योजना पूरी तरह से अलग थी, जिसमें अभिषेक ने सिर्फ 47 गेंदों में अपना पहला टी20 शतक लगाया और रुतुराज ने 46 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली।

शर्मा ने मैच में 46 गेंदों में 100 रन बनाए, तो वहीं रुतुराज ने 47 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए। टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मैच के बाद कहा, “बहुत खुश हूं, फिर से जीत की लय में लौटकर बहुत अच्छा लगा। अभिषेक और रुतु ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह आसान नहीं था, खासकर पावरप्ले में, जब गेंद इधर-उधर घूम रही थी। लेकिन अभि और रुतु ने शानदार तरीके से पारी को आगे बढ़ाया।”

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगे कहा, “कल यह दबाव को संभालने में सक्षम नहीं होने के बारे में काफी था, यह एक युवा टीम है और उनमें से कई अंतर्राष्ट्रीय अनुभव के लिए नए हैं। पहले गेम में दबाव होना वाकई अच्छा था और हम जानते थे कि इस गेम में क्या होने वाला है। हमें अभी तीन मैच खेलने हैं और हम उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विकल्प न होने की बजाय ज़्यादा विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है।”

 

 

READ MORE HERE :

‘मैं आखिर तक रहता तो मैच जीता देता...’ शर्मनाक हार के Shubman Gill का बेतुका बयान!

IND vs ZIM Match Highlights: वर्ल्ड चैंपियन टीम को जिम्बाब्वे ने 13 रनों से दी शिकस्त

हरारे में Ravi Bishnoi का जलवा, पहले मैच में किया बड़ा कारनामा!

जिम्बाब्वे के खिलाफ Shubman Gill ने चली गहरी चाल, पहले मैच में 3 खिलाड़ियों का करवा डेब्यू

Latest Stories