Champions Trophy 2025 Final IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख, टीमों के नाम, वेन्यू और समय भी सेट हो चुका है। 4 मार्च को पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था। वहीं अब न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत और न्यूजीलैंड कुल दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ रहे होंगे। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2000 का फाइनल भी भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) के बीच खेला गया था।
कब और कहां खेला जाएगा Champions Trophy 2025 Final?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू किया गया था, जिसके तहत उसके मैच दुबई में खेले गए। अब चूंकि टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश पा लिया है, इसलिए फाइनल मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 9 मार्च को होगा, यदि बारिश या अन्य किसी कारण से 9 मार्च को फाइनल नहीं हो पाता है तो 10 मार्च का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।
भारत का फाइनल तक का सफर
भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए में रखा गया था। ग्रुप-ए के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंद डाला था, वहीं जब चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से उसकी भिड़ंत हुई तो भारतीय टीम एक बार फिर 6 विकेट से विजयी रही। भारत ने पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की हार का बदला पूरा किया था। वहीं ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से चित्त किया।
Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड से पहले भी फाइनल खेला है भारत
Champions Trophy टूर्नामेंट का आगाज 1998 में हुआ था, तब इस टूर्नामेंट को ICC नॉकआउट ट्रॉफी नाम से जाना जाता था। 2000 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड अपने-अपने मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे थे। उस फाइनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 264 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट शेष रहते ट्रॉफी अपने नाम की थी।
Read More Here:
Champions Trophy के लिए हुआ इतना हो-हल्ला, अब पाकिस्तान को मिल गई वर्ल्ड कप की मेजबानी!