IND W vs AUS W: आईसीसी महिला विश्व कप 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम के लिए अब इस विश्व कप में आगे की राह मुश्किल हो गई है और उनका सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो सकता है।
इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर अंत तक नाबाद रहीं लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकीं। इस मुकाबले में भारतीय टीम 19वें ओवर तक मैच में बानी रही लेकिन आखिरी ओवर में कुछ ऐसा ड्रामा हुआ, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से बदल दिया। अंतिम ओवर में ऐसा कुछ हुआ, जो टीम इंडिया के फैंस के लिए बिल्कुल भी भरोसा करने के लायक नहीं था।
IND W vs AUS W: आखिरी ओवर में देखने को मिला ड्रामा
दरअसल, टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 28 रनों की जरुरत थी और 19वें ओवर में कौर ने 14 रन बना लिए थे और भारत की महिला टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की जरुरत थी। इसके बाद कौर ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर एक रन ले लिया और यह उनकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई।
इसके बाद अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर पूजा वस्त्राकर बोल्ड हो गईं और ओवर की तीसरी गेंद पर अरुन्धती रेड्डी राण ऑउट हो गईं लेकिन कप्तान कौर स्ट्राइक पर पहुँच गईं थी। इसके बाद भारत को 3 गेंदों पर 12 रनों की जरुरत थी लेकिन चौथी गेंद पर कौर ने एक बार फिर एक रन ले लिया। इसके बाद श्रेयंका पाटिल स्ट्राइक पर थीं और ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज सदरलैंड ने वाइड गेंद फेंकी और इस पर कौर एक रन चाहती थी लेकिन दोनों बीच तालमेल नहीं होने की वजह से पाटिल रन ऑउट हो गई। तो वहीं भारत को दो गेंदों पर 11 रनों की दरकार थी लेकिन पांचवीं गेंद पर राधा यादव ऑउट हो गईं और आखिरी गेंद पर एक ही रन बन सका। इसी के साथ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
हरमनप्रीत कौर की पारी के बावजूद भारत को मिली हार
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और फिर बोर्ड पर 151 रन लगा दिए। इसके बाद 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए लेकिन भारतीय टीम को इस मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव