भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का काफी अहम मुकाबला शारजाह के मैदान में खेला जा रहा है। सेमि फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारतीय महिला टीम को इस मैच को जीतना जरूरी है।
इस मुकाबलें में भारतीय टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की है जहां ऑस्ट्रेलिया के कुछ शुरुआत के विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को दबाब में डाल दिया था। भारत के द्वारा काफी अच्छा खेल दिखाया जा रहा है और आज भारत के द्वारा अच्छी फील्डिंग भी की है।
IND W vs AUS W: राधा यादव ने पकड़ा गज़ब का कैच
इस मुकाबलें में भारत के द्वारा काफी अच्छी शुरुआत मिली है। भारत के द्वारा आज फील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत की फील्डिंग कुछ खास नहीं हुई है लेकिन आज अहम मुकाबलें में भारतीय फील्डर ने काफी शानदार खेल दिखाया है।
इस मुकाबलें के तीसरे ओवर में बेथ मूनी ने पॉइंट की तरफ एक शॉट मारा जो राधा यादव की ओड़ जा रहा था। राधा यादव ने आगे की ओड़ डाइव लगाते हुए इस शानदार कैच को पूरा कर लिया। उंन्होने इस गेंद पर सही समय पर डाइव लगाई। उनके इस कैच की काफी प्रशंसा हो रही है।
IND W vs AUS W: रेणुका सिंह ने दिलाई अच्छी शुरुआत
भारत जी तरफ से रेणुका सिंह ने आज भारत को अविकेटच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत की तरफ से उन्होने 2 विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया को दबाब में ला दिया था। वें शुरुआती ओवरों ने विकेट चटकाने के लिए ही जानी जाती है। इस खबर के लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 4 विकेट खो कर 92 रन बना लिए है।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव