आईसीसी महिला टी20 विश्वकप का आगाज़ 3 अक्टूबर को हो गया था। 04 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम अपने इस सफ़र की शुरुआत करने वाली है और पहले मुकाबलें में न्यूजीलैंड की टीम भारत के सामने होने वाली है। दोनों ही टीमो के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम अभी शानदार फॉर्म में है जहां उन्होंने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 मैच जीते है वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अपने पिछले 5 मुकाबलें गवाए है। भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट से पहले दोनों वार्मअप मुकाबला भी जीते है।
IND-W vs NZ-W : हरमनप्रीत कौर करेंगे तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी
इस मुकाबलें से पहले भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या बल्लेबाज़ी क्रम में टॉप आर्डर की रही है। भारत पिछले महीनो से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए खिलाड़ी तलाश रही है जिस कारण उन्होंने काफी खिलाड़ियों को मौक़ा दिया है।
वहीं इस मुकाबलें से पहले भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजुमदार ने साफ़ किया है कि इस पूरे टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आने वाली है। वार्मअप के दोनों ही मुकाबलों में हरमनप्रीत कौर ने ही इस नंबर पर बल्लेबाज़ी की थी।
IND-W vs NZ-W : हेड टू हेड रिकॉर्ड:
भारतीय महिला और न्यूजीलैंड टीम के बीच टी20 क्रिकेट में इतिहास के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमो के बीच 13 मुकाबलें खेले गए है। भारतीय टीम ने इन 13 मुकाबलों में से 4 मैच जीते है वहीं न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते है।
IND-W vs NZ-W: कहाँ और कैसे देखे मुकाबला
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमो के बीच आप इस मुकाबलें को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर लाइव देख सकते है। वहीं आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मुकाबलें की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते है।
IND-W vs NZ-W : संभावित प्लेइंग 11:
भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), श्रेयंका पाटिल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, आशा सोभना, राधा यादव, रेणुका सिंह
न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, रोज़मेरी मैयर
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!