आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2024 के 7वें मुकाबलें में भारतीय महिला टीम ने अपने अर्च राइवल पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर इस टूर्नामेंट में 2 वहुमुल्य अंक अपने नाम किए है। भारत ने इस मुकाबलें में काफी आसानी से लक्ष्य को हासिल करके इस मैच को अपने नाम किया है।
इस मुकाबलें में भारतीय टीम ने ऑल राउंड प्रदर्शन किया है। भारत ने पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांध कर रखा जिसमे गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने बिना किसी दबाब के आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
IND W vs PAK W : भारत के जीत के 5 हीरो
1. अरुंधती रेड्डी
इस मुकाबलें में भारत को जीत दिलाने में अरुंधती रेड्डी का सबसे बड़ा हाथ है। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 19 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटका कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी। उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से भी नवाज़ा गया है।
2. हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कप्तानी पारी खेली है वहीं उन्होंने अपने गेंदबाजों को काफी अच्छे तरीके से चलाया है। इस मैच में उन्होंने नाबाद 24 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली थी और उन्होंने दबाब को काफी अच्छे तरीके से सोखा था।
3. श्रेयंका पाटिल
इस मैच में भारत के ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 10 रन खर्च किए थे वहीं उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए है। उन्होंने इस मुकाबलें में काफी खिफयती गेंदबाज़ी की है।
4. शेफाली वर्मा
भारत की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने इस मुकाबलें में भी भारत को अच्छी शरूआत दिलाई थी। भारत को स्मृति मंधना को जल्दी गवाना पड़ा था लेकिन शेफाली ने समझ कर बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने इस मैच में 35 गेंदों में 32 रनों की अहम पारी खेली है।
5. दीप्ति शर्मा
इस मैच में दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर ऑल राउंड खेल दिखाया है। उन्होंने पहले गेंदबाज़ी में एक विकेट चटकाया वहीं उसके बाद उन्होंने मुश्किल परिस्तिथि में बल्लेबाजी को संभाला और इस मुकाबलें को फिनिश भी किया।
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!