बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मुकाबले खेलेगी Team India, जानें सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी

Team India को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस श्रृंखला से पहले इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
AUS vs IND Test Series 2024

Team India

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस श्रृंखला की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इस बार बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में 5 मैच खेले जाने हैं लेकिन इससे पहले इंडिया ए की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच 2 मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेली जानी है। 

इस सीरीज में भारत के युवा खिलाड़ी के साथ-साथ कुछ ऐसे प्लेयर्स को भी टीम में भेजा जा सकता है, जो बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला में भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। यह दौरा भी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अहम होने वाला है क्योंकि टीम इंडिया के प्लेयर्स को यहां पर तैयारी करने का मौका मिल सकता है।

जानें कहां पर खेले जाएंगे यह दोनों मुकाबले 

दरअसल, इस अनौपचारिक टेस्ट सीरीज की बात करें तो यह बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला से ठीक पहले खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच क्वींसलैंड रे मिशेल ओवल, मैक्वे के मैदान पर खेला जाना है। तो वहीं दूसरा चार दिवसीय मैच 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाना है। 

बता दें कि इस सीरीज के लिए अब तक भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम की घोषणा कर सकता है। कुछ ऐसे प्लेयर्स जो रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और अपनी टीम का हिस्सा हैं, उन्हें इस दौरे के लिए चुना जा सकता है। यही नहीं इस टूर के लिए युवा प्लेयर्स को टीम में मौका दिया जा सकता है और उन्हें ऑस्ट्रिया में खेलने का मौका मिल सकता है।

यह खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान 

अगर इस श्रृंखला की बात करें तो इसमें इंडिया ए की कप्तानी दो खिलाड़ियों में से किसी एक को सौंपी जा सकती है। इसमें दो प्लेयर्स का नाम सामने आ रहा है, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की अगुवाई कर सकते हैं। गायकवाड़ को आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का अनुभव है, तो वहीं ईश्वरन पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं और उन्हें तीसरे ओपनर के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है।

 

 

READ MORE HERE :

IND vs NZ: चौथे दिन बारिश ने बिगाड़ा भारत का खेल, जानें कब तक शुरू होगा अब यह मुकाबला?

न्यूजीलैंड के खिलाफ Sarfaraz Khan ने लगाया शतक, टेस्ट क्रिकेट में बनाई पहली सेंचुरी

Sarfaraz Khan ने जड़ा अपना पहला टेस्ट शतक, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ, देखें फैंस के रिएक्शन!

Shreyas Iyer ने रणजी ट्रॉफी में खेली शानदार पारी, जड़ा अपना 14वां फर्स्ट क्लास शतक

#team india #Border Gavaskar Trophy #TEAM INDIA A #AUS vs IND
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe