टीम इंडिया (Team India) मेंस ने भले ही बड़े मौकों पर फैंस को निराश किया हो, मगर इस साल भारतीय लड़कियों ने बिल्कुल भी मायूस नही किया है। साल की शुरुआत में U19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया की लड़कियों ने एक बार फिर अपना लोहा मनवा लिया है। इस बार उन्होंने इमर्जिंग एशिया कप U 23 (emerging asia cup 2023) 2023 अपने नाम कर लिया है। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में उन्होंने बांग्लादेश A (Bangladesh A) को हराया।
ये भी पढ़ेंः Moeen Ali के बचाव में उतरे भज्जी, कहा 'इतनी बकवास होना समझ से परे'
हागकांग के मिशन रोड ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुक़ाबले को आसानी से 31 रनों से जीत टीम इंडिया U 23 ने इमर्जिंग एशिया कप 2023 पर अपना कब्जा जमा लिया। बारिश से प्रभावित रहे इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय लड़कियों ने शानदार खेल दिखाया। इस टीम की कई खिलाड़ी U19 WC और WPL 2023 में अपनी धाक जमा चुकी हैं।
ये भी पढ़ेंः England के Bazball को लेकर मचा बवाल, पारी जल्द घोषित करने पर सवाल उठे
फाइनल मैच का लेखा-जोखा
INDIA A🇮🇳 CHAMPIONS OF THE EMERGING WOMEN'S ASIA CUP 2023 TROPHY.🏆🏏 pic.twitter.com/NyI2lBM9Wk
इस मैच में टीम इंडिया A ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मगर टीम इंडिया A की ओर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं पनप सकी। बांग्लादेश A की गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट निकाले। टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज जमने के बाद आउट होती रहीं, उनके जाने के बाद मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया। जिसका नतीजा ये हुआ कि भारतीय पारी वो गति नहीं पकड़ सकी, जो उसे पकड़नी चाहिए थी।
ये भी पढ़ेंः वापसी के प्रयास में लगे Mayank Agarwal ने, किया कुछ ऐसा जीता सबका दिल
इसके परिणाम स्वरूप टीम इंडिया A निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 127 रन का स्कोर ही बना सकी। टीम इंडिया A के लिए कप्तान श्वेता सेहरावत, उमा क्षेत्री, वृंदा दिनेश और कनिका आहूजा ही दोहरे अंकों में पहुंच सकीं। वृंदा दिनेश ने सबसे ज्यादा 36 रनों की पारी खेली, जबकि कनिका आहूजा ने नाबाद 30 रन बनाए। बांग्लादेश A की ओर से बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर ने 13 रन देकर 2 जबकि ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
India A have defeated Bangladesh A in the final to win the 2023 Women's Emerging Asia Cup 👏😍
📸: BCCI Women/Twitter #India #INDvsBAN #Cricket #EmergingAisaCup pic.twitter.com/Q7Ryza1zkN
ये भी पढ़ेंः Najam Sethi ने छोड़ा पीसीबी प्रेसीडेंट पद, ये होंगे अब नए PCB Chairman!
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश A की टीम 96 रनों पर ही ढेर हो गई। उनके लिए नाहिदा अख्तर ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए, बांग्लादेश की केवल 3 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा छू सकीं। भारत A के लिए श्रेयंका पाटिल ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए, तो वहीं मन्नत कश्यप ने 20 रन पर 3 विकेट निकाले। इसके अलावा कनिका आहूजा ने 23 रन पर 2 विकेट लिए, तो वहीं तीतस साधू के हिस्से 14 रन देकर 1 विकेट आया।