Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सभी को झकझोर कर रखा दिया है। पूरा देश इस हमले की दहशत से जूझ रहा है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट चर्चा का विषय बना हुआ है। इस हमले की निंदा करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान को लेकर सख्ती बरती है।

दरअसल BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस हमले के बाद अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब भारत पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेगा। जी हां राजीव शुक्ला ने बयान देते हुए कहा, "हम सरकार की नीति का पूरी तरह पालन करते हैं। जब तक सरकार का स्टैंड यही रहेगा, हम पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय मुकाबला नहीं खेलेंगे।"

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज

भारत पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में हुई थी। यह सीरीज तब हुई थी जब पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था। इसके बाद दोनों ही टीम ICC टूर्नामेंट्स के समय ही सिर्फ आमने-सामने हुई।

राजीव शुक्ला ने बताया कि भारत केवल ICC टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की शर्तों का हिस्सा है। यानी की भारत की मज़बूरी है यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के साथ खेलना।

BCCI सचिव ने जताया दुःख (Pahalgam Terror Attack)

पहलगाम में हुए आतंकी हमले(Pahalgam Terror Attack) पर BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने दुःख जताया है। उन्होंने कहा है कि वह पीड़ित परिवारों के साथ इस दुःख की घड़ी में साथ है। सैकिया ने शोक जताते हुए कहा, "पूरा क्रिकेट जगत इस बर्बर हमले से सुन्न पड़ गया है। हम पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं।"

SRH बनाम MI मुकाबले में पीड़ितों को दी गई श्रद्धांजलि (Pahalgam Terror Attack)

Pahalgam Terror Attack

BCCI ने आईपीएल के इस सीजन के 41वें मुकाबले के दौरान पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्टेडियम में डीजे, आतिशबाजी और चियरलीडर्स के प्रदर्शन रोक लगा दिया गया। मैच के दौरान सभी खिलाड़ी, अंपायर और स्टाफ ने काली पट्टी बांधे दिखे। मैच शुरू होने से पहले पूरा स्टेडियम 60 सेकंड का मौन धारण किया गया (Pahalgam Terror Attack)

Read More:

IPL 2025: संजू सैमसन इस पूरे सीजन से होंगे बाहर? जानें क्या है चोट पर ताजा अपडेट

CSK vs SRH Tickets: कब और कैसे खरीद सकते हैं CSK vs SRH मैच के टिकट? यहां जानिए डिटेल्स

CSK vs SRH: हैदराबाद के लिए करो या मारो जैसा मुकाबला, प्लेइंग 11 में इन बड़े बदलाव के साथ उतरेगी पैट कमिंस की टीम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।