ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र एक मैच जीतकर भी WTC 2025 के फाइनल में पहुँच सकता है भारत, जानें सभी समीकरण

अगले साल WTC 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया का फाइनल में पहुँचना अब बहुत ही मुश्किल लग रहा है लेकिन टीम इंडिया के पास अभी भी फाइनल में पहुँचने का मौका है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
WTC 2025 Final

WTC 2025

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

WTC 2025: कुछ दिन पहले तक टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुँचना बहुत ही आसान नजर आ रहा था। हालाँकि, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। तीन टेस्ट मैच में हार के बाद अब टीम इंडिया का फाइनल में पहुँचना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है लेकिन अभी भारत फाइनल में पहुंच सकता है।

दरअसल, अगर आप इस बात से चिंतित हैं कि भारत इस बार WTC फाइनल में नहीं पहुँच सकता है, तो हम आपकी यह चिंता दूर करने वाले हैं। बता दें कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और अगर भारत इस श्रृंखला के एक मैच में भी जीत हासिल कर लेता है, तो भी फाइनल का रास्ता तय कर सकता है।

WTC 2025 के फाइनल में भारत के पहुँचने के सभी समीकरण 

भारत को अगर WTC के फाइनल में पहुँचना है, तो उसके लिए टीम इंडिया के किये सबसे आसान यह है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में से 4 में  जीत हासिल करे और एक मैच ड्रॉ करे या फिर पाँचों मैचों में जीत हासिल करे। इसके अलावा अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1, 3-0 या फिर 4-1 से सीरीज को अपने नाम करता है, तो इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा।

तो वहीं अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 मुकाबले अपने नाम करता है और 3 मैच ड्रॉ होता है, तो ऐसे समय में इंग्लैंड को कीवी टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऐसी स्थिति में भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है। इसके अलावा अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 3-2 से अपने करती है, तो इंग्लिश टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी, जबकि श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच ड्रॉ करना होगा।

इसके अलावा अगर मेन इन ब्लू इस श्रृंखला को 2-1, 1-1 या फिर 1-0 से अपने नाम करता है, तो न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा, जबकि श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच ड्रॉ करना होगा। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त होती है, तो न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम एक टेस्ट मैच अपने नाम करना होगा और श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना होगा।

भारत अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को 2-3 से हारता है, तो न्यूजीलैंड को एक टेस्ट मैच जीतना होगा। तो वहीं श्रीलंका को अपने 4 में से 2 मैच में हार मिले और साउथ अफ्रीका को 4 में से 2 मैच में हार का सामना करना होगा। भारत अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 1-2, 1-3, 0-0 या फिर 0-1 से हार का समाना करना पड़ता है, तो ऐसी स्थिति में इंग्लैंड को कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना होगा। तो वहीं पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका  के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज को जीतना होगा, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना होगा और साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 के स्कोर पर ड्रॉ पर समाप्त होनी चाहिए।

रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-4, 0-2 या फिर 0-3 से हार का सामना करना पड़ता है, तो ऐसे में इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 या फिर 3-0 से अपने नाम करना होगा। पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज करनी होगी, जबकि साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 के स्कोर पर समाप्त होनी चाहिए। इसके अलावा अगर भारत 0-4 या फिर 0-5 से हार का सामना करना पड़ता है, तो भारत फाइनल में नहीं पहुँच सकता है।

 

READ MORE HERE :

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, उनसे जुड़ी जानें कुछ खास बातें

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

Virat Kohli Top 5 Innings: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर देखिए उनके करियर की टॉप 5 बेस्ट पारियां

Virat Kohli के जन्मदिन के मौके पर कप्तान रोहित शर्मा की कुछ खास बातें, जानें हिटमैन ने क्या कहा?

#team india #World Test Championship #World Test Championship Final #WTC #WTC 2023-25 #World Test Championship 2023-25 #WTC FINAL 2025
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe