IPL: किसी भी टीम में एक मैच फिनिशर की भूमिका काफी अहम होती है, क्योंकि इस खिलाड़ी से उम्मीद की जाती है कि वह चाहे किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए, वह बेहतरीन और आक्रामक रूप से अपनी टीम के लिए मैच फिनिश कर सके।

इस वक्त देखा जाए तो भारत के पास ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल जैसे बेहतरीन फिनिशर विकल्प मौजूद हैं जिन्होंने कई मौके पर अपना कमाल दिखाया है, लेकिन इस वक्त आईपीएल 2025 से भारत को दो तगड़े फिनिशर मिल चुके हैं जो अगले कई सालों तक भारत के लिए कमाल का खेल दिखा सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) के हर मैच में अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया है

IPL: अनिकेत वर्मा

IPL

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 (IPL) के हर मैच में अनिकेत वर्मा अपना कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं। कई मौके पर तो उन्होंने अपनी फिनिशिंग क्षमता से टीम को हारा हुआ मैच भी जीता दिया है। दिल्ली के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 74 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, जो मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी मिडिल ऑर्डर में आकर टीम के लिए सूझबूझ से बल्लेबाजी करते नजर आते हैं।

यही वजह है कि बीसीसीआई भविष्य में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की जर्सी में एक फिनिशर की भूमिका के साथ उतार सकती है जो आगे भारत के लिए कई बड़े-बड़े मैचो में मैच विनर साबित हो सकते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक 5 मैच में 141 रन बनाने का काम किया है।

शशांक सिंह

पंजाब किंग्स के लिए मिडिल ऑर्डर में शशांक सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी ने तीन मैच (IPL) में आक्रामक रूप से बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी के अंदर जिस तरह तेजी और आक्रामक अंदाज में रन बनाने की क्षमता नजर आती है, उससे बहुत जल्द ही वह टीम इंडिया की जर्सी में कमाल कर सकते हैं।

क्योंकि हार्दिक और केएल राहुल के बाद भारत को इसी तरह के खिलाड़ी की तलाश है। कुल मिलाकर इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल के 28 मैचो में 529 रन बनाए हैं जो आगे हेड कोच गौतम गंभीर का बहुत बड़ा सहारा बन सकते हैं। भारत को टी-20 फॉर्मेट में कई अहम टूर्नामेंट खेलने हैं और इन खिलाड़ियों के साथ आने वाले समय में टीम इंडिया मजबूत दिख रही है।

Read Also: अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहा भारत का ये खिलाड़ी, IPL में मिले मौकों को किया बर्बाद

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।