Shoaib Akhtar: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भी अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और ये मामला अब तक रुका हुआ है। ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अख्तर का कहना है कि टीम इंडिया पाकिस्तान में खेलने के लिए पाकिस्तान से भी अधिक मर रही है। उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसकी खूब चर्चा हो रही है। हालाँकि, किसी भी कीमत पर भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान में भेजने से इनकार कर दिया है और ऐसे में अब हाइब्रिड मॉडल को लेकर चर्चा हो रही है।
Shoaib Akhtar ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान
दरअसल, पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी इसको लेकर अपनी राय दे चुके हैं और उनका कहना है कि भारत के खिलाड़ी पाकिस्तान में आकर खेलना चाहते हैं। हालाँकि, उनका बोर्ड और सरकार इसकी इजाजत नहीं देता है। ऐसे में इसी कड़ी में अब अख्तर भी शामिल हो गए हैं और उन्होंने टीम इंडिया को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है।
अख्तर ने बातचीत के दौरान कहा कि "भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए पाकिस्तान से अधिक मर रही है। विराट कोहली भी पाकिस्तान में खेलने के लिए बेक़रार हैं। मैंने भारत में BCCI के साथ काम किया है। अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में खेलने के लिए उतरता है, तो ऐसे में मीडिया राइट्स और स्पॉन्सर की कीमत बहुत ऊँची पहुँच जायेगी।"
हाइब्रिड मॉडल पर खेली जायेगी चैंपियंस ट्रॉफी
अगर चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलती हुई दिखाई देगी। हालाँकि, पाकिस्तान ने इसके बदले कुक शर्तें रखी हैं, जिसके लिए भारत ने साफ़ मना कर दिया है।
READ MORE HERE
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं KL Rahul, किया बड़ा खुलासा
Champions Trophy 2025 के लिए हाइब्रिड मॉडल पर तैयार है PCB, लेकिन यहाँ फंस रहा है मामला
IND vs AUS 2nd Test: क्या दूसरे टेस्ट मैच में बारिश डालेगी बाधा? देखें वेदर रिपोर्ट!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।