T20 WC 2024: INDIA ने सुपर 8 में बनाई जगह, Siraj बने Best Fielder

सिराज के इस योगदान से भारतीय टीम की फील्डिंग में भी मजबूती आई है और उन्होंने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक बेहतरीन बॉलर ही नहीं, बल्कि एक कुशल फील्डर भी हैं। 

New Update
dc
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 WORLD CUP 2024 | Cricket - के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने अमेरिका के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज की। अमेरिका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन बनाए। 111 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने भी अपने संघर्ष की कहानी लिखी। भारतीय टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और उन्होंने 39 रनों तक तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। ऐसे कठिन हालात में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने भारतीय पारी को संभाला और संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हुए विजय तक पहुंचाया।

 

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की एक विशेष परंपरा भी जारी रही, जो वर्ल्ड कप 2023 से चली आ रही है। हर मैच के बाद टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप बेस्ट फील्डर मेडल के लिए खिलाड़ियों को नॉमिनेट करते हैं। अमेरिका के खिलाफ मैच के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा। इस बार बेस्ट फील्डर का मेडल देने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। टी दिलीप ने इस मैच में तीन खिलाड़ियों – ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज – को बेस्ट फील्डर के मेडल के लिए नॉमिनेट किया था। अंत में मोहम्मद सिराज ने यह मेडल हासिल किया। सिराज ने अपने बेहतरीन फील्डिंग प्रदर्शन के तहत अमेरिका टीम के भारतीय मूल के खिलाड़ी नीतीश कुमार का बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका था। इसके अलावा, फील्डिंग के दौरान उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण रन भी सेव किए थे।

सिराज की फील्डिंग में लगातार सुधार देखा जा रहा है और यह मैदान पर भी साफ झलकने लगा है। उनके इस योगदान से भारतीय टीम की फील्डिंग में भी मजबूती आई है और उन्होंने अपनी मेहनत से यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक बेहतरीन बॉलर ही नहीं, बल्कि एक कुशल फील्डर भी हैं। इस जीत से भारतीय टीम का आत्मविश्वास और बढ़ गया है और फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया आने वाले मुकाबलों में भी इसी तरह शानदार प्रदर्शन करती रहेगी। सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करने के बाद भारतीय टीम का अगला लक्ष्य अब सेमीफाइनल में प्रवेश करना है और इसके लिए टीम को अपनी लय बरकरार रखनी होगी।

READ MORE HERE :

Arshdeep Singh ने T20 विश्व कप 2024 में हासिल की शानदार उपलब्धि

Saurabh Netravalkar अपने पूर्व साथी के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित!!

ICC बदलेगा Rule, क्या ख़त्म होगा DEAD BALL का नियम?

Wasim Akram ने कहा, 'BUMRAH दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।'

Tags : siraj | Mohd Siraj | Mohammad Siraj | Best Fielder | medal 

Latest Stories