India Masters Won, Team Owners Reaction: इंडिया मास्टर्स (India masters ) ने बीते रविवार (16 मार्च) 2025 इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का खिताब जीता। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया। टीम को जीत दिलाने में अंबाती रायडू की शानदार बैटिंग व विनय कुमार और शाहबाज नदीम की गेंदबाजी ने अहम योगदान दिया। टाइटल जीतने पर टीम के मालिक सलमान अहमद और कार्तिकेय मिश्रा खुशी से गदगद नजर आए।
राडयू ने खेली शानदार पारी (India masters)
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 148/7 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान इंडिया मास्टर्स के लिए विनय कुमार और शाहबाज नदीम ने मिलकर 5 विकेट चटकाए। वहीं रन चेज के लिए मैदान पर उतरी इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में ही 149/4 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए अंबाती रायडू ने शानदार पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 74 रन स्कोर किए।
जीत पर गदगद हुए टीम के मालिक (India masters)
इंडिया मास्टर्स के टाइटल जीतन पर टीम के मालिक सलमान अहमद और कार्तिकेय मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "इंटरनेशनल मास्टर्स लीग इमोशनल सफर रहा- जो ट्रॉफी जीतने से कहीं आगे जाता है। दिग्गजों को उसी जुनून और इंटेंसिटी के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना, लाखों लोगों का मनोरंजन करते हुए अपने दिनों को फिर से जीते हुए देखना, वाकई में अनरियल है।"
आगे टूर्नामेंट को लेकर कहा, "इंटरनेशनल मास्टर्स लीग को जो चीज अलग बनाती है, वो सिर्फ जोरदार एक्शन नहीं है, बल्कि खेल की भावना है - मेल-मिलाप, प्रतिद्वंद्विता से ऊपर उठकर दोस्ती और यह याद दिलाना कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक ऐसी भावना है जो कभी खत्म नहीं होती। इंडिया मास्टर्स ने जो हासिल किया है उस पर हमें बहुत गर्व और हम आईएमएल के प्रति बहुत आभारी हैं कि उन्होंने ऐसा मंच तैयार किया है जो इस खेल के लिए प्यार को इतने शानदार तरीके से फिर से जगाता है।"
जीत के बाद सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन
खिताब जीतने के बाद कप्तान सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "चैंपियंस। प्रैक्टिस सेशन से लेकर मैच के दिनों तक, आईएमएलटी20 में हर पल ऐसा लग रहा था जैसे समय में पीछे जा रहे हों। खेल के कुछ महान खिलाड़ियों के साथ मैदान पर वापस आना शानदार एहसास था। मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने इस अनुभव को इतना यादगार बनाया, जिनमें दर्शक, आयोजक और मेरे इंडिया मास्टर्स के टीममेट्स शामिल हैं।"
C.H.A.Μ.Ρ.I.Ο.N.S 🏆
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 16, 2025
From practice sessions to match days, every moment at the @imlt20official seemed like going back in time. It felt incredible to be back on the pitch alongside some of the game's greatest players. I'm grateful to everyone who made this experience so… pic.twitter.com/oPNPKWYSzs
Read more: