बारिश ने Team India के अरमानों पर पानी फेरा, क्लीन स्वीप के चूका भारत

इस तरह भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमों के बीच खेली जा रही के तीसरे मैच को आखिरकार रद्द करना पड़ा। भारत (Team India) ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 

author-image
By Puneet Sharma
New Update
image credit ipl/ bcci

image credit icc

3 टी20 मैचों की सीरीज का आज निराशाजनक तरीके से समापन हो गया। बारिश आज एक बार फिर विलेन बनकर आई और मैच में एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी। इस तरह भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) की टीमों के बीच खेली जा रही के तीसरे मैच को आखिरकार रद्द करना पड़ा। भारत (Team India) ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 

ये भी पढ़ें: नई पिच पर उतरेंगे ग्रेट Sachin Tendulkar, अब इस भूमिका में आएंगे नजर

बारिश ने मैच शुरू ही नहीं होने दिया 

image credit icc

सीरीज के आखिरी टी20 मैच में आज एक बार फिर दोनों टीमों को आपस में टकराना था। हालांकि शुरुआती दोनों टी20 मैच (T20 Match) जीतकर टीम इंडिया (Team India) इस टी20 सीरीज में अजेय बढ़त ले चुका था। लेकिन इस मैच के धुलने से उसका सीरीज को क्लीन स्वीप करने का अरमान पूरा नहीं हो सका। जबकि दूसरी ओर आयरलैंड (Ireland) की टीम की जीत के साथ इस सीरीज में अपना खाता खोलने की हसरत भी अधूरी रह गई।

ये भी पढ़ें: Asia Cup के लिए Team India Squad का ऐलान, अय्यर और राहुल की हुई वापसी  

मौके का इंतजार कर रहे युवाओं को मिली निराशा 

तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना नजर आ रही थी। बैच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को  तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन बारिश ने प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद कर रहे इन युवाओं को भी निराश कर दिया। 

इन मैच में जितेश शर्मा (Jitesh Sharma), शाहबाज़ अहमद (Shahbaz Ahmed) और मुकेश कुमार  (Mukesh Kumar) को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। माना जा रहा था कि ये तीनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन बारिश के कारण आयरलैंड दौरे पर मैदान में उतरने का इनका सपना अधूरा रह गया। 

ये भी पढ़ें: IND Vs IRE: Rinku Singh के तूफान से जीती Team India, बालबर्नी की पारी पर फिरा पानी

भारत की इस सीरीज की उपलब्धियां 

इस सीरीज में बिना अनुभवी खिलाड़ियों के युवाओं के साथ मैदान में उतरने वाली टिम इंडिया ने न सिर्फ ये सीरीज जीती, बल्कि कुछ सकारात्मक पहलू भी अपने साथ जोड़े। जिससे आने वाले मैचों में न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का, बल्कि पूरी टीम का मनोबल बढ़ेगा। 

ये भी पढ़ें: Ravi Shastri ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, Kohli को खिलाने की दी सलाह

भारत की इस सीरीज में हासिल की गई उपलब्धियों में बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की इंजरी के बाद जोरदार वापसी तो रही ही, साथ ही अपनी पहली ही इनिंग में रिंकू का शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतना भी शामिल है। 

Latest Stories